मंजिल के लिए पूरी मेहनत करें छात्र

By: Sep 24th, 2019 12:26 am

मेल स्कूल में डीसी विवेक भाटिया ने विद्यार्थियों से किया आह्वान

बनीखेत –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेल में सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय चंबा की ओर से मार्गदर्शन शिविर आयजित करवाया गया। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के दसवीं, बारहवीं तथा अन्य शैक्षणिक कोर्स पूर्ण करने के उपरांत विषयवार तथा संबंधित सही व्यवसाय के चयन के बारे में जागरूक करना था। इस शिविर में डीसी विवेक भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। डीसी विवेक भाटिया ने छात्रों से अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति से ही हम विकास के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र देश के भविष्य होते हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत, सृजनात्मक क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा से ही समाज आगे बढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, उपनिदेशक उच्चतर देवेंद्र पाल, हेल्थ एंड केअर से डा. पुनीत परीशर, डा. नितिका, बागबानी विभाग से कृपाल सिंह, कृषि विभाग से सुरेश कुमार, सतीश कुमार, वित्तीय साक्षरता मार्गदर्शक प्रवीन कुमार वर्मा तथा जिला रोजगार कार्यालय से यंग प्रोफेशनल कुमारी तनु प्रमुख वक्ता रहे। सभी वक्ताओं ने विभिन्न विषयों में रोजगार के अवसरों तथा उनसे संबंधित कोर्सों की जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्रललित मोहन तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App