मंडी की लाइब्रेरी: सीढि़यों-फर्श पर बैठ कर रहे पढ़ाई

By: Sep 18th, 2019 12:20 am

शहर के शहीद भगत सिंह विचार मंच ने पुस्तकालय के निर्माण को मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, छात्रों का हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा

मंडी –प्रदेश की सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी मंडी में पुस्तकालय के निर्माण की मांग की गई है। इस संदर्भ में शहर की संस्था शहीद भगत सिंह विचार मंच की अगवाई में सैकड़ों छात्र-छात्राओं और स्थानीयवासियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, शिक्षा मंत्री और उपायुक्त मंडी को प्रेषित किया गया। विचार मंच के संयोजक समीर कश्यप ने बताया कि मंच अकसर शहर से जुड़े हुए विषयों पर विचार-विमर्श, चर्चाओं और सर्वेक्षणों का आयोजन करता रहता है। इसी सिलसिले में संस्था ने हाल ही में जिला पुस्तकालय का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लेना चाहा। विचार मंच के अनुसार जिला मंडी का जिला पुस्तकालय उपायुक्त परिसर में स्थित मिनी सचिवालय के भूतल में स्थित है। पुस्तकालय के बाहर अर्जीनवीस व डाक्यूमेंट राइटर के कुर्सी-टेबल लगे हैं। जहां पर जमीनों की रजिस्ट्री आदि के पंजीकरण दस्तावेज तैयार किए जाते हैं। पुस्तकालय के प्रवेश वाले एक छोटे से संकरे बरामदे में बाएं हाथ की ओर एक छोटा सा हाल है। इसमें करीब तीस-चालीस छात्र पढ़ सकते हैं। इस छोटे से हाल के अलावा छात्र-छात्राओं के पढ़ने के लिए कोई अन्य जगह इस पुस्तकालय में नहीं है। आगे बढ़ने पर एक अन्य छोटा बरामदा पुस्तकालय के उस हाल की ओर जाता है जहां पर पुस्तकालय की पुस्तकें रखी हुई हैं। इस बरामदे में भी कुछ टेबल लगे हुए हैं, जहां पर छात्रों को हिल न पाने की मुद्रा में सटकर बैठे हुए अपनी पढ़ाई करते देखा जा सकता है। इसके अलावा कुछ छात्र फर्श पर ही अपना डेरा जमाकर पढ़ते हुए देखे जा सकते हैं। वहीं पर कुछेक को पुस्तकालय परिसर की सीढि़यों और राजमाधव राय मंदिर तक के गलियारों में किताबों में डूबे हुए देखा जा सकता है। विचार मंच ने समीर कश्यप, रूपिंद्र सिंह, सुशील चौहान, मनीष कुमार, बीआर जसवाल, विनोद ठाकुर, हुक्म चंद, अंकुश वालिया, वीरेंद्र कुमार, अश्वनी वालिया, नरेंद्र कुमार, भारत भूषण, रूप लाल, संजय मंडयाल, गंगेश चंदेल, रवि बधान, विनोद भावुक, संजय कुमार, उदयानंद, विख्यात गुलेरिया, लवण ठाकुर, रूप उपाध्याय, अखिलेश ठाकुर, प्रितम सिंह, कुलदीप ठाकुर, तेजभान सिंह, लक्ष्मेंद्र सिंह, भागीरथ, कमल देव, प्रदीप परमार, दुर्गा दास, वेद दास, कमल सैणी, डीएस कटोच, तरुणदीप, हरीश चौहान, देवेंद्र कुमार, शिवानी, अनिता, सुनील परमार, हीना कुमार, देवेंद्र ठाकुर, डोलमा, नितिश पटयाल, जया, विनय भारती, प्रीति, आहाना, संजय, विजय ठाकुर, हितेश ठाकुर, गगन चंदेल, मनुज, यादविंद्र और अंकेश सहित करीब 200 से अधिक छात्र-छात्राओं व स्थानीय वासियों का हस्ताक्षरित ज्ञापन प्रेषित किया है। मंच ने मांग की है कि उक्त आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App