मंडी के प्रशांत थलसेना में लेफ्टिनेंट

चेन्नई से प्रशिक्षण पूरा, आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद में करेंगे ज्वाइनिंग

टीहरा -जिला मंडी के धर्मपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत चोलथरा के दीघो गांव के प्रशांत सिंह ने थलसेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने क्षेत्र, जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पिछले सप्ताह ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अब वह आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद में ज्वाइनिंग करेंगे। पासिंग आउट परेड के भव्य समारोह में प्रशांत सिंह के कंधों पर सितारे लगाने का मौका पाकर इनके माता-पिता अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। समारोह में सैकड़ों माता-पिता ने अपने सपूतों के कंधों पर सितारे लगाकर उन्हें देश की सेवा व रक्षा के लिए समर्पित किया। प्रशांत सिंह की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी ग्रयोह, जमा दो सैनिक स्कूल सुजानपुर, स्नातक पेट्रोलियम विश्वविद्यालय देहरादून से प्राप्त की है और सेना में जाने के पहले एलएलएम नेशनल लॉ विश्वविद्यालय शिमला से कर रहे थे। प्रशांत सिंह का छोटा भाई प्रभात सिंह भी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से ही लेफ्टिनेंट बनने का प्रशिक्षण दे रहा है। प्रशांत की माता रंजना ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गद्दीधार में विज्ञान स्नातक व पिता परजा राम ठाकुर राजकीय उच्च पाठशाला नलयाणा में मुख्य अध्यापक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।