मंडी में जल्द खुले मास्टर कैंटीन

केंद्रीय भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल संघ ने डीजीपी के समक्ष उठाई मांग, सेंटर जोन होने से पांच जिलों को होगा लाभ

मंडी –हिमाचल प्रदेश केंद्रीय भूतपूर्व बल संघ ने सेंटर जोन मंडी में मास्टर कैंटीन खोले जाने को लेकर आवाज बुलंद की है। संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को संघ के संयोजक एवं प्रधान भूप सिंह सकलानी की अगवाई में पुलिस लाइन मंडी में डीजीपी एसआर मरडी से मिला। इस मौके पर संघ ने डीजीपी से मांग उठाई कि सेंटर जोन मंडी के तहत मंडी, कुल्लू, लाहुल-स्पीति, बिलासपुर व हमीरपुर जिला कवर होता है, लेकिन मंडी में मास्टर कैंटीन न होने से सीपीसी के लिए सामाना कांगड़ा स्थित मास्टर कैंटीन से होकर आता है, जिसमें एक तो कैंटीन में समय पर सामान नहीं मिल पाता है। यही नहीं, मंडी में मास्टर कैंटीन न होने से लाभान्वितों को भरपूर कैंटीन भी नहीं मिल पाती है। भूप सिंह सकलानी ने कहा कि अगर मंडी में मास्टर कैंटीन खुल जाती है तो इससे मंडी जिला सहित पांच जिला के लाभान्वितों को लाभ पहंुचेगा। उन्होंने डीजीपी से आग्रह किया कि सीपीसी की मास्टर कैंटीन मंडी में खोले जाने को लेकर मांग रखी जाए, ताकि केंद्रीय भूतपूर्व व सेवारत जवानों सहित पुलिस बल के जवानों व रिटायर लोग भरपूर कैंटीन का लाभ उठा सकें। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा केंद्रीय भूतपूर्व सैनिकों के लिए गठित कल्याण बोर्ड को यथाशीघ्र क्रियाशील करने के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष मामला उठाया जाए। यहीं नहीं, संघ ने मंडी में प्रस्तावित मेडिकल सेंटर को यथाशीघ्र खोले जाने को लेकर प्रशासन से आग्रह किया। इस मौके पर संघ ने मंडी में खोली गई सीपीसी कैंटीन को लेकर डीजीपी के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया। इस मौके पर भूप सिंह सकलानी ने कहा कि डीजीपी के प्रयासों के चलते शुक्रवार को मंडी में सीपीसी कैंटीन मिल पाई है, जिसके लिए केंद्रीय भूतपूर्व व सेवारत अर्द्धसैनिकों सहित उनके परिजन व प्रदेश पुलिस के जवान आभारी हैं। इस अवसर पर संघ के संयोजक एवं प्रधान भूप सिंह सकलानी सहित सचिव एवं कैशियर हेमंत कपूर, तारा सिंह, चुनी लाल व अरुणेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।