मंत्रियों-विधायकों का वेतन बढ़ाने पर हंगामा

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

कुनिहार पंचायत समिति की बैठक के दौरान सरकार के फैसले का जताया विरोध, चारों ओर हो रही खिलाफत

कुनिहार -पंचायत समिति कुनिहार की शनिवार को आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार के मंत्रियों व विधायकों के वेतन व भत्ते बढ़ाए जाने का मुद्दा जोर-शोर से गूंजा। पंचायत समिति सदस्यों ने इसका पुरजोर विरोध जताते हुए कहा कि यह जनता पर अतिरिक्त बोझ है जबकि माननीयों को चाहिए था कि वे इन भत्तों को बढ़ाने की बजाए इस राशि का उपयोग जनकल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाए। बैठक में दाड़लाघाट में बीडीओ आफिस खोलने व दाड़ला को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठी। इसके अलावा बैठक से नदारद रहे एचआरटीसी के अधिकारियों पर भी सदस्यों ने रोष प्रकट किया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद चोपड़ा ने की और इस अवसर पर बीडीओ कुनिहार विवेक पॉल उपस्थित रहे। बैठक में गत बैठक की आय -व्यय की अभिपुष्टि की। इसके साथ ही बैठक में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जिनमे से लोक निर्माण विभाग से संबंधित अधिकतर मुद्दों पर कार्य होने से उन्हें बंद कर दिया गया। समिति सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मंत्रियों व विधायकों का वेतन बढ़ाया जाना प्रदेश की जनता पर बोझ है। उन्होंने कहा कि सरकार विधायकों के वेतन-भते बढ़ाने के बजाय जनहित के लिए कोई कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उस पर यह राशि खर्च करे, ताकि आम लोगों को कुछ फायदा हो सके। इसको लेकर समिति प्रस्ताव पास करके सरकार को भेजे। राकेश कुमार के इस प्रस्ताव का अन्य सदस्यों ने भी समर्थन किया। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य जगदीश ठाकुर, हरीश कुमार व हीरालाल ने संयुक्त रूप से कहा कि दाड़लाघाट में नया बीडीओ ऑफिस व तहसील दी जाए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सकें। बैठक में पथ परिवहन निगम के अधिकारी नदारद रहे जिसको लेकर समिति सदस्यों ने रोष व्यक्त किया। इसके साथ ही बैठक में पंचायत समिति सदस्य जमना दास ने सरकारी व निजी हेंडपंप को न लगवाने के लिए अपने सुझाव दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, पंचायत इंस्पेक्टर रतन कुमार, पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार, हीरा पाल, जगदीश ठाकुर, सुरेश कुमार, पवन, बिमला ठाकुर, नीलम रघुवंशी, सावित्री देवी, जमना दास, हीरालाल, सतु देवी, बिमला वर्मा, हरीश कुमार, कांता वर्धन सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App