मंत्री गोविंद सिंह ने नवाजे शिक्षक

By: Sep 6th, 2019 12:20 am

ढालपुर टीचर फेस्ट का समापन, अध्यापक दिवस भी मनाया

कुल्लू- वन, परिवहन युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि किसी भी देश और समाज में अध्यापक के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है। वही भावी पीढ़ी को तराश कर राष्ट्र और समाज को दिशा प्रदान करता है। इसलिए अध्यापक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। मंत्री गुरुवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर ढालपुर मैदान में आयोजित टीचर फेस्ट के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित शिक्षकों, सेवानिवृत्त शिक्षकों और विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। इस दो दिवसीय टीचर फेस्ट का आयोजन टीचर वेलफेयर एंड टीचर होम कमेटी ने शिक्षा विभाग, विभिन्न शिक्षण संस्थानों और संस्थाओं के सहयोग से किया। वन मंत्री ने कहा कि आज का अध्यापक ही तय करता है कि हमारा कल कैसा होगा। उन्होंने कहा कि भारत के दूसरे राष्ट्रपति और महान दार्शनिक एवं शिक्षाविद डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षकों को समर्पित है। यह दिन शिक्षकों के लिए न केवल गौरवमयी दिवस होता हैए बल्कि यह उन्हें आत्म विश्लेषण का अवसर भी प्रदान करता है। इससे पहले वन मंत्री ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित किए और देश के लिए उनके योगदान का स्मरण किया। शिक्षा उपनिदेशक बलवंत सिंह ठाकुर ने वन मंत्री और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वन मंत्री ने सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, डाइट के प्रधानाचार्य डा. चांद किशोर, टीचर वेलफेयर एंड टीचर होम कमेटी के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा, महासचिव करतार सिंह,  अन्य पदाधिकारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App