मंत्री सरवीण के सामने भिड़े रणधीर-रामलाल

By: Sep 9th, 2019 12:08 am

श्रीनयनादेवी में जनमंच पर विकास के मसले पर खूब चला बहसबाजी का दौर

दयोथ (बिलासपुर) -सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं को मौके पर ही सुलझाने के उद्देश्य से शुरू किए गए जनमंच के तहत रविवार को बिलासपुर के श्रीनयनादेवी के दयोथ में आयोजित कार्यक्रम राजनीति का अखाड़ा बन गया। माहौल उस समय तनावपूर्ण बन गया, जब विकास के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर और भाजपा से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा की तीखी नोंकझोंक हुई। मंच पर ही खड़े होकर दोनों नेताओं के बीच हुई तीखी बहस में पंडाल में उपस्थित समर्थकों ने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे जनमंच कार्यक्रम का माहौल बिगड़ गया और पुलिस को बीच बचाव कर मामला शांत करवाना पड़ा। यहां जनमंच में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी जन समस्याएं निपटाने पहुंचीं थीं। बहस की शुरूआत विधायक रामलाल ठाकुर के संबोधन के साथ हुई, जब उन्होंने कहा कि आपकी सरकार में राष्ट्रीय राजमार्ग की रिपेयर के लिए पैसा नहीं मिल रहा है। श्रीनयनादेवी हलके में सड़कों को तीन करोड़ का नुकसान हुआ है और पानी की स्कीमें भी प्रभावित हुई हैं, लेकिन रिपेयर के लिए बजट का न होना चिंता का विषय है। इस पर पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने कहा कि आपकी सरकार ने तो प्रदेश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को बदल कर स्टेट हाई-वे किया था। अब आप कैसे राष्ट्रीय राजमार्ग कह रहे हो? बस इतनी सी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई और मंच पर ही खड़े होकर एक-दूसरे के खिलाफ बोलने लग पड़े। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर नारे लग गए। हालांकि मंत्री सरवीण चौधरी ने मामला शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पुलिस को भी माहौल ठीक करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी के भी जमकर पसीने निकले। अंततः सरवीण चौधरी ने पूर्व रणधीर शर्मा को शांत किया, जिसके बाद ही सारा माहौल शांत हो पाया।

मंत्री के सामने पहले भी हो चुका है तमाशा

मंत्री सरवीण चौधरी के सामने इससे पहले भी किन्नौर के जनमंच में दो नेताओं के बीच हंगामा हो चुका है। उस दौरान कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने विकास के मुददों पर सरकार की घेराबंदी की थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App