मंदिर में बच्चों को अकेला न छोड़ें अभिभावक

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

एसडीएम ज्वालामुखी ने मेले तैयारियों को लेकर मंदिर न्यास में की बैठक, लोगों से सतर्क रहने का आह्वान

ज्वालामुखी -प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में नवरात्र मेले 29 सितंबर से आठ अक्तूबर 2019 तक आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मंदिर एवं एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार मंदिर न्यास के बैठक कक्ष में बैठक आयोजित की गई । उन्होंने मेलों के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने तथा मेलों के दौरान सभी महत्त्वपूर्ण स्थानों पर अस्थायी शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंनेे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई सुनिश्चित बनाने तथा सभी स्रोतों की क्लोरीफिकेशन के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से बाजार में बिकने वाले खुले में रखे खाद्य पदार्थों का सेवन न करने का आग्रह करते हुए कहा कि दूषित खाद्य पदार्थों के सेवन से कई बीमारियो के फैलने का अंदेशा बना रहता है।  उन्होंने कहा कि पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, गृह रक्षा, परिवहन व विद्युत इत्यादि संबंधित विभाग पर्यटकों एवं श्रद्धालुुओं को हरसंभव सहायता एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि मंदिर रोड पर ढोल-नगाड़े और भीक्षा देने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही कन्या पूजन के लिए पहले से एक निश्चित स्थान निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंगर में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और लंगर में दी जाने वाली वस्तुएं पहले से निर्धारित की जाएं। अंकुश शर्मा ने कहा कि व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। यातायात नियमों का शक्ति से पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं तथा अनावश्यक जाम से बचा जा सके। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपने सामान तथा बच्चों को अकेले न छोड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें  तथा अपने खानपान पर विशेष एतियात बरतें, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।  उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना अथवा मंदिर परिक्रमा के समय धक्का-मुक्की न करें तथा श्रद्धापूर्वक पंक्तिबद्ध हो कर भक्ति भाव से दर्शन करते हुए व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग दें। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सचेत करते हुए कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी भी प्रकार की कठिनाई के समय स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर की व्यवस्था हेतू स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार एवं मंदिर अधिकारी बीडी शर्मा, तहसीलदार जगदीश चंद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रधान व्यापार मंडल, मंदिर प्रशासन, मंदिर नयास सदस्य व विभिन्न धर्मशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App