मकलोडगंज में अफ्रीकन ‘शेरों’ की मस्ती, चौक जैम पैक

खिलाडि़यों ने पर्यटनक नगरी में लजीज व्यंजनों का लिया आनंद, खिलाडि़यों ने कैमरे में कैद की धर्मशाला की वादियां

धर्मशाला –भारत-साउथ अफ्रीका के पहले टी-20 मैच के लिए धर्मशाला पहुंची अफ्रीकी टीम ने लगातार दो दिन अभ्यास करने के बाद तीसरे दिन गुरुवार को मकलोडगंज की वादियों में घूमने-फिरने का आंनद लिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मकलोडगंज-दलाईलामा टेंपल रोड और भागसूनाग रोड पर खरीददारी करने में खूब व्यस्त दिखे। खिलाडि़यों ने बहुमूल्य वस्तुओं की खरीददारी की। साथ ही अफ्रीकी खिलाड़ी ने पर्यटन एवं बौद्धनगरी में लजीज व्यंजनों का भी आंनद लिया। खिलाडि़यों ने इंडियन फूड, बटर चिकन, चिकन टिक्का का लुफ्त उठाया। इस दौरान खिलाड़ी धर्मशाला की खूबसूरती को अपने कैमरे में कैद करना भी नहीं भुले। उन्होंने वादियों और वस्तुओं की फोटोग्राफ भी अपने कैमरे में कैद किए। टी-20 मैच खेलने धर्मशाला पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम ने गुरुवार को बौद्ध नगरी मैकलोडगंज की वादियों को निहारा। टीम के कुछ खिलाड़ी दोपहर बाद मकलोडगंज पंहुचे तथा इस दौरान उन्होंने बाजार में शॉपिंग की, वहीं मकलो रेस्तरां में लंच का भी लुत्फ लिया। मेकलो रेस्तरां में टीम के सदस्यों ने लंच में इंडियन फूड में बटर चिकन, चिकन टिक्का, बटर गारलिक नॉन, स्टीम राइस तथा स्नैक्स का आंनद लिया। टीम के सदस्यों में डेविड मिलर सहित फुल्कवायो और टीम के अन्य खिलाड़ी और टीम स्टाफ मौजूद रहा। इससे पूर्व टीम के सदस्यों ने भागसूनाग रोड और दलाईलामा मंदिर रोड पर स्थित दुकानों में शॉपिंग भी की। इस दौरान उन्होंने वीडियोग्रॉफी के साथ फोटो में मकलोडगंज की वादियों को कैद किया। गौर हो कि टीम ने दो दिनों तक अभ्यास के बाद गुरुवार को आराम किया। वहीं अफ्रीकी टीम के एक खिलाड़ी स्टेडियम में कुछ समय के लिए अभ्यास करने के लिए भी पहुंचे। खिलाडि़यों को देखकर उनके प्रशंसकों का भी वहां जमावड़ा लग गया। खासकर मकलोडगंज चौक में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम रहा।

डीजीपी मरड़ी सुरक्षा व्यवस्था जांचने पहुंचे धर्मशाला स्टेडियम

पुलिस महानिदेशक एसआर मरड़ी गुरुवार को टी-20 क्रिकेट मैच की सुरक्षा व्यवस्था को जांचने के लिए धर्मशाला स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान एडीजीपी एसपी नेगी, आईजी नोर्थ जोन संतोष पटियाल, एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन, एसपी विजिलेंस अरुल कुमार, एसपी चंबा डा. मोनिका भटंगुरू, एएसपी डा. आकृति शर्मा व एडिशन एसपी कांगड़ा राजेश कुमार मौजूद रहे। उन्होंने खिलाडि़यों व लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोवस्त करने के निर्देश जारी किए।