मणिमहेश के लिए 41 उड़ानें

By: Sep 1st, 2019 12:30 am

गौरीकुंड से भरमौर के लिए आर-पार हुए 467 यात्री

भरमौर – मणिमहेश यात्रा की हेलिटैक्सी सेवा के तहत शनिवार को कुल 41 उड़ानें हुई और इस दौरान पौने पांच सौ यात्रियों ने भरमौर से गौरीकुंड और वापस भरमौर की राह पकड़ी। इसमें 239 यात्रियों ने भरमौर से गौरीकुंड और गौरीकुंड से भरमौर के लिए 237 ने उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि सात सिंतबर तक यहां उड़ानें जारी रहेंगी। हालांकि मौसम खराब होने के चलते बीच-बीच में यहां हेलिटैक्सी सेवा भी बाधित हो रही है। वहीं, हेलिटैक्सी सेवा के लिए अधिकृत ट्रांस भारत को अभी तक रक्षा मंत्रालय की मंजूरी नहीं मिल पाई है। खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के सदस्य सचिव एवं एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने की है। उल्लेखनीय है कि मणिमहेश यात्रा की हेलिटैक्सी सेवा के लिए यूटी एयर और ट्रांस भारत एविएशन कंपनी को सेवाएं देने के लिए अधिकृत किया गया है। भरमौर से गौरीकुंड का आने-जाने का किराया 5500 निर्धारित किया गया है। 20 अगस्त से यहां हवाई सेवाएं आरंभ करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन समय पर जरूरी अनुमतियां न मिलने के चलते यहां समय पर हेलिटैक्सी सेवा आरंभ नहीं हुई, जिसके बाद यूटी एयर को पहले डीजीसीए और बाद में रक्षा मंत्रालय से उड़ानों के लिए मंजूरी मिली, तो यहां हवाई सेवाओं का दौर शुरू हुआ, जबकि ट्रांस भारत को अभी भी अनुमति का इंतजार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App