मणिमहेश में मौसम खराब, हड़सर में रोके भक्त

By: Sep 2nd, 2019 12:32 am

 डल झील और गौरीकुंड में बर्फबारी के आसार; प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, भरमौर की तरफ न ही आएं लोग

भरमौर -मणिमहेश यात्रा पर निकले यात्रियों को खराब मौसम के चलते हड़सर में ही रोक लिया गया है। साथ ही मौसम का हवाला देते हुए यात्रियों को भरमौर की ओर रुख न करने की भी एडवाइजरी प्रशासन की ओर से जारी की गई है। मौसम खराब होने के चलते प्रशासन ने डल झील और गौरीकुंड में बर्फबारी होने की आशंका जाहिर की है। लिहाजा प्रशासन ने डल और गौरीकुंड में रुके यात्रियों को भी सुरक्षित निचले क्षेत्रों की ओर भेजने के आदेश दे दिए हैं। खबर की पुष्टि मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार मणिमहेश यात्रा के बीच में ही खराब हुए मौसम के चलते प्रशासन ने एहतिहायत के तौर पर यात्रियों को डल झील की ओर न भेजने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि यात्री खराब मौसम को देखते हुए भरमौर की ओर रुख न करें, चूंकि बारिश के कारण मार्ग बंद हो सकते हैं और जानमाल के नुकसान का भी खतरा हो सकता है। लिहाजा मौसम साफ होने तक यात्री सुरक्षित स्थानों पर बने रहें। मणिमहेश न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने कहा कि मणिमहेश डल झील तथा गौरीकुंड में तैनात सेक्टर अधिकारियों-कर्मचारियों को वायरलेस सेट से मैसेज किया गया है कि खराब मौसम के चलते इन दोनों स्थानों पर हिमपात हो सकता है। लिहाजा एहतियात के तौर पर वहां मौजूद यात्रियों को निचले सुरिक्षत क्षेत्रों में भेजने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही हड़सर से डल झील की ओर जाने वाले यात्रियों को हड़सर में रोक लिया गया है। पीपी सिंह ने बताया कि सभी सेक्टर अधिकारियों व कर्मचारियों को खराब मौसम के चलते अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

हेलिपैड पर गाड़े तंबू, नहीं उड़ा चौपर

 राधा अष्टमी न्हौण के लिए भद्रवाह से पहुंचे शिवभक्तों ने डाला डेरा

भरमौर -पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से मणिमहेश यात्रा पर आए शिवभक्तों ने भरमौर स्थित हेलिपैड पर अपने तंबू गाड़ दिए हैं। इसके चलते रविवार को भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई सेवाएं भी ठप पड़ गई हैं। हालांकि शनिवार को खराब मौसम होने के चलते यहां पर नियमित रूप से उड़ानें नहीं हो सकीं। वहीं, देर शाम को भद्रवाह से यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। बहरहाल अब भद्रवाहियों के डल झील की ओर निकलने के बाद ही यहां पर हवाई सेवा सुचारू हो पाएगी। जानकारी के अनुसार राधाअष्टमी के पावन अवसर पर डल झील में होने वाले शाही बडे़ न्हौण के लिए जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह से यात्रियों की भीड़ जुटना आरंभ हो गई है। रविवार को सैकड़ों की तादाद में यात्री उपमंडल मुख्यालय भरमौर पहुंचे और हेलिपैड पर अपना डेरा जमा लिया है। मणिमहेश यात्रा पर आने वाले इन यात्रियों का सदियों से भरमौर स्थित हेलिपैड पर ही ठहराव रहता है। कहा जाता है कि रियासतकाल में ही चंबा के राजा ने भद्रवाह से आने वाले यात्रियों को ठहरने के लिए यह जगह दी थी। पूर्व में इन यात्रियों के यहां डेरा जमाने को लेकर खूब बवाल भी हुआ है। बावजूद इसके भद्रवाही यात्रा के दौरान ठहरने के लिए हेलिपैड पर अपना हक जताते हुए डेरा जमाते हैं। जानकारी के अनुसार यात्रा के राधाअष्टमी पर डल झील पर होने वाले शाही स्नान के लिए यात्रियों के आने का क्रम शुरू हो गया है। रविवार सुबह तक सैकड़ों की तादाद में यात्री भरमौर पहुंचे है और यह क्रम आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। भद्रवाह से आने वाले श्रद्धालु भरमाणी माता मंदिर में दर्शनों के बाद सोमवार को चौरासी मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर की चौखट पर पहुंच शिव चेलों से यात्रा पर जाने की अनुमति लेंगे और शाम तक भरमौर से डल झील की ओर निकल जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App