मध्यप्रदेश में किसान ने रिश्वत में दी भैंस

By: Sep 12th, 2019 12:04 am

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज तहसील में बुधवार को एक किसान ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप अनोखा विरोध दर्ज कराया। पीड़ति किसान के मुताबिक उसने सात माह में तहसील में कई बार गुहार लगाई, लेकिन उसकी बुधवार तक सुनवाई नही हुई। बुधवार को किसान अपनी भैंस को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा और रिश्वत के बदले भैंस देने की बात कही। इस पर तहसील कार्यालय में हंगामा मच गया। उधर, नायब तहसीलदार ने रिश्वत के आरोप को बदनाम करने की साजिश बताते हुए प्रकरण में बिलंब होने पर पटवारी को दोषी करार दिया है। सिरोंज के एसडीएम संजय जैन ने नायब तहसीदार के विरुद्ध शिकायती आवेदन के संदर्भ में बताया कि प्राप्त आवेदन में रिश्वत से संबंधी कोई सबूत नही दिए। रिश्वत का मौखिक आरोप लगाया गया है। साथ ही  पिता पुत्र के पारिवारिक बटवारे में सात माह का बिलम्ब होना राजस्व नियमो का उल्लंघन है, जो बड़ी त्रुटि है, जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App