मनाली में पकड़ा सेक्स रैकेट

By: Sep 19th, 2019 12:30 am

पुलिस ने तीन शातिरों को किया गिरफ्तार, दो युवतियों को भी किया रेस्क्यू

मनाली – पर्यटक नगरी मनाली में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गुजरात और लुधियाना की दो युवतियों को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात मनाली पुलिस ने शहर के साथ लगते अलेऊ के एक निजी होटल में छापा मारा, जहां सेक्स रैकेट चला रहे तीन लोगों को पकड़ा गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि एक रात के लिए दो लड़कियों का सौदा 16 हजार रुपए में किया गया था। पुलिस ने इस राशि को मुख्य आरोपी से कब्जे में लिया है। वहीं, पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौर हो कि मनाली में सेक्स रैकेट का यह तीसरा मामला है। इससे पहले दो मामले पकड़े जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पकड़े गए लोगों की पहचान रणजीत कौर निवासी कपूरथला पंजाब, चमनदीप निवासी बड़सर, जिला हमीरपुर व सुशील कुमार निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर होटल पर छापा मारा गया था। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि बाहरी राज्यों की कॉल गर्ल्स के माध्यम से शातिरों द्वारा यहां सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। ऐसी ही कुछ शिकायतें पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा भी की गई थीं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए व्यक्तियों से यह पता लगाया जा रहा है कि मनाली के किन-किन होटलों में वे सेक्स रैकेट को चला रहे थे और इस करोबार में उनकी और कौन मदद कर रहा था। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच युद्ध स्तर पर कर रही है।

पिछले साल भी कार्रवाई

पुलिस के अनुसार गत वर्ष भी मनाली में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया था और उस मामले में भी कुल्लू पुलिस एक महिला दलाल को पंजाब में जाकर दबोचा था। ऐसे में कुछ समय तक जहां पर्यटक मगरी मनाली में सेक्स रैकेट जैसे करोबार को संचालित करने वाले शातिर अंडरग्राउंड हो गए थे, वहीं एक बार फिर मनाली में इस तरह का रैकेट चलाने वाले लोग सक्रिय हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App