महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कालेज में प्रोग्राम स्टडी सेंटर स्थापित

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

 बीएससी नर्सिंग स्नात्तकों को छह महीने का दिया जाएगा प्रशिक्षण, इग्नू से मान्यता प्राप्त

सोलन –महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल कुमारहट्टी को हिमाचल प्रदेश के हैल्थ एंड वेलनेस आफिसर्ज की ट्रेनिंग के लिए इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा सामुदायिक चिकित्सा विभाग में प्रोग्राम स्टडी सेंटर स्थापित किया गया है। जहां योग्य बीएससी (नर्सिंग) स्नातकों को छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा व प्रमाणीकरण के लिए इग्नू से मान्यता प्राप्त होगी और हैल्थ एंड वेलनेस में सर्टिफिकेट कोर्स प्राप्त किए जाएंगे। प्रशिक्षण के पूरा होने पर राज्य सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे इन हैल्थ एंड वेलनेस क्लीनिकों में क्लीनिक के टीम लीडर के रूप में तैनात होंगे। महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कालेज व अस्पताल, कुमारहट्टी राज्य सरकार की ओर से यह जिम्मेदारी लेने वाला पहला निजी कालेज है। सामुदायिक चिकित्सा के एचओडी डा. पीपीएस कूनर को इग्नू के इस कार्यक्रम अध्ययन केंद्र के लिए पहला कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रशिक्षण के लिए भर्ती किए गए नए प्रशिक्षुओं ने इस प्रोग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जहां प्रत्येक उम्मीदवार को उनके पहचान पत्र और संसाधन सामग्री किट दिए गए थे। इंडक्शन समारोह में सामुदायिक चिकित्सा संकाय के साथ डा. पीपीएस कूनर ने भाग लिया। अजय सिंगल, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार, डा. आरके शर्मा, कालेेज के प्रिंसीपल डा. जसबीर कौर, प्रिंसीपल सहित अन्य उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को कैंपस के नियमों के बारे में जानकारी दी और उनके भविष्य की शुभकामना की। यूनिवर्सिटी के चांसलर तरसेम गर्ग, सेक्रेटरी संजीव गर्ग ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया और सभी प्रशिक्षुओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App