मानपुरा में जुटे एक हजार छात्र

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया शुभारंभ, आठ ब्लॉकों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

बीबीएन –जिला सोलन प्राथमिक स्कूलों की 26वीं जिला स्तरीय छात्र व छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने किया। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में आठ ब्लॉकों में नालागढ़, रामशहर, पट्टा, कुठाड़, अर्की, धुंधन, कंडाघाट व धर्मपुर के 1000 से अधिक छात्र व छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने अपनी ऐच्छिक निधि से आयोजकों को 5100 रुपए की राशि भेंट की व हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार खिलाडि़यों के सर्वांगिण विकास के लिए वचनबद्ध है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि परमजीत सिंह पम्मी ने मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में कंडाघाट ब्लॉक के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिनको विधायक परमजीत सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर इस अवसर पर दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी के साथ गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवीर ठाकुर, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. श्रीकांत, कैप्टन डीआर चंदेल, बलविंद्र ठाकुर, सुभाष शर्मा, जगतार हीरा, देवराज, प्रीतम पाल ठाकुर, अमर खटाना, विरेंद्र चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सरवन चौधरी, स्कूल प्रधानाचार्या अंजु शर्मा, नीलम, रजनी ठाकुर, दाता राम, रामस्वरूप ठाकुर, रजनीश कौशिक, जगदीश चंद, रामलोक, राजेश गुप्ता, रवि गौतम, शिव कुमार शर्मा, गुरमेल सिंह, जोधा सिंह, तरसेम हीरा, गुरदास चंदेल, राज संधू, हैप्पी शर्मा, सुरेश जेई, करनैल, योगेश वर्मा, अजीत, नरेंद्र, राजकुमार व अन्य लोग उपस्थित रहे।