मालरोड पर जाम में फंस गए मुख्यमंत्री

By: Sep 19th, 2019 12:29 am

 सीएम के काफिले को जाम से निकलने के लिए जवानों को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

सोलन -सोलन शहर में रोजाना लगने वाले जाम में बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर स्वयं फंस गए। मुख्यमंत्री के काफिले को जाम से निकलने के लिए पुलिस जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद आनन-फानन में अन्य गाडि़यों को सड़क किनारे करने के बाद मुख्यमंत्री के काफिले को निकाला गया। बता दें कि मालरोड पर प्रतिदिन वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है और लोगों को जाम में घंटों भर फंसना पड़ता है। यह हाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उस समय देख लिया जब वह धार्मिक कार्यक्रम के दौरान सोलन आए हुए थे। दरअसल हुआ यूं कि बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोलन के मालरोड पर स्थित श्री कृष्ण मंदिर के उद्घाटन समारोह पहुंचे थे। इस दौरान आरएसएस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय प्रमुख डा. मोहन राव भागवत भी सोलन पहुंचे थे। मुख्यमंत्री का काफिला जैसे ही आरएसएस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय प्रमुख को लेने के लिए दोहरी दीवार की ओर निकला तो सर्किट हाउस थोड़ी दूरी पर ओल्ड बस स्टैंड के समीप लगे जाम में फंस गया। मुख्यमंत्री का काफिला जाम में फंसने पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और आनन-फानन में सीएम काफिले को जाम से निकाला गया। इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बड़ोग की ओर निकल गए। वहां पहुंच कर आरएसएस के राष्ट्रीय प्रमुख मोहन राव भागवत का स्वागत किया गया और तत्पश्चात उनका काफिला सोलन समारोह स्थल की ओर रवाना हुआ। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मालरोड से वाहनों की आवाजाही को रोका गया। इसके चलते राजगढ़ रोड पर भी वाहनों की कतारें लग गई और लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं इस दौरान दोहरी दीवार पर भी वाहनों की कतारें लगी रही और लोगों को जाम में दो-चार होना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App