मिडिल से हाई हुआ कूट स्कूल

सांसद रामस्वरूप शर्मा और विधायक विनोद कुमार ने किया स्कूल का उद्घाटन

स्यांज –ग्राम पंचायत छपराहण मंे राजकीय उच्च पाठशाला कूट के स्तरोन्नत उद्घाटन समारोह विधिवत रूप से सांसद रामस्वरूप शर्मा एवं विनोद कुमार विधायक नाचन के कर कमलों द्वारा हुआ। तदोपरांत  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ग्राम पंचायत छपराहण मठयाणा नाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास पौधारोपण किया। महिला मंडल कूट व युवक मंडल कूट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। बता दें कि क्षेत्र मंे वर्षों से स्कूल को दसवीं कक्षा तक करना मुख्य मांग रहती थी। कूट स्कूल का प्रारंभ प्राथमिक विद्यालय के रूप में सन 1965 में तीस वर्ष के अंतराल के बाद 1995 मंे मिडिल स्कूल बना, 24 वर्ष बाद उच्च पाठशाला का दर्जा मिला। स्टेज संचालक पूर्ण चंद ने सभी वक्ताओं को मौका दिया और हर पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्रधान पूजा, उपप्रधान वेद गुप्ता ने ग्राम पंचायत छपराहण के लिए सांसद रामस्वरूप शर्मा से आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, कोऑपरेटिव बैंक की भी मांग की। स्कूल मुख्याध्यापक युद्धवीर सिंह पठानिया ने भी स्कूल में आ रही हर समस्याओं के बारे में मुख्यातिथि को अवगत करवाया। इस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कम्प्यूटर के लिए पचास हजार राशि देने की घोषणा भी की। साथ ही बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के लिए दस हजार रुपए देने की घोषणा। तहसीलदार अमित शर्मा कार्यवाहक एसडीएम गोहर, मंडलाध्यक्ष रविंद्र राणा, महामंत्री हुकुम, सहायक अभियंता चमन ठाकुर, सहायक अभियंता दीनानाथ, खंड विकास अधिकारी गोहर, उद्यान विभाग प्रसार अधिकारी रविना कुमारी, मनोज कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत, उपप्रधान छपराहण, एसएमसी प्रधान राजेंद्र कुमार, बीडीसी चेयरमैन इंद्र सिंह ठाकुर, सुअवसर पर ग्राम पंचायत छपराहण की समस्त जनताए मुख्याध्यापक व समस्त स्टाफ  प्रधान व सदस्य गण एसएमसी पाठशाला कूट ने भव्य स्वागत किया।