मिड डे मील वर्कर बनी करोड़पति

By: Sep 20th, 2019 12:06 am

अमरावती महाराष्ट्र की बबीता सुभाष ताड़े ने अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी 11) में एक करोड़ रुपए जीते। वे स्कूल में मिड डे मील बनाने का काम करती हैं। बबीता ने बताया कि मैं अमरावती में स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मील में खिचड़ी पकाती हूं। मैंने 2002 में इसकी शुरुआत की थी। तब स्कूल में मात्र 30 बच्चे थे। अब 450 हैं। शुरुआत में मुझे महज 100 रुपए ही मिल रहे थे। 2011-12 से 1000 रुपए मिलने लगे। इस साल अप्रैल से से हर महीने 1500 रुपए मिलने शुरू हुए। चूंकि मेरे पति 25 साल से इसी स्कूल में प्यून हैं। उन्हें 25-26 हजार रुपए मिलते हैं, जिससे हमारा घर चल जाता है। बचपन से पढ़ाई के लिए काफी संघर्ष किया है, इसलिए इसका महत्व समझती हूं। जब एमए सेकंड ईयर में थी, तब मेरी शादी हो गई। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन किया। मेरे पति 12वीं तक पढ़े हैं, क्योंकि उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सपोर्ट नहीं मिला। मेरा एक बेटा और एक बेटी है। बेटी ग्रेजुएशन कर रही है और बेटा 10वीं कक्षा में है। मैंने केबीसी के कई सीजन देखे हैं। इसकी तैयारी के लिए मराठी न्यूज पेपर और समाचार चैनल देखती आई हूं। जहां से जानकारी मिलती थी, वह पढ़ती थी। 2008 के बाद मेरे घर टीवी आई। पिछले साल मैंने फोन लिया, तब रजिस्ट्रेशन करा पाई। बबीता ने बताया कि मेरे पिताजी राजकीय निवास में खानशामा थे। बड़े-बड़े अधिकारियों के लिए भोजन बनाते और कमरों की देखभाल करते थे। मैं वहां उनको हेल्प करती थी और रात में पढ़ाई करती थी। वहां शूट-बूट पहनकर बड़े-बड़े अधिकारी आते थे। उनका एटीट्यूड देखकर अच्छा लगता था।

नहीं छोड़ूंगी काम

मेरे ससुराल में एक शिवालय है, वह खराब हो चुका है। जीत की रकम में से कुछ पैसा खर्च कर उसे बनवाऊंगी। छोटा है, पर कितना पैसा लगेगा, यह पता नहीं। हां, मिड-डे मिल का काम कभी नहीं छोड़ूंगी। बच्चों को अच्छी पढ़ाई करवाऊंगी। उनकी लाइफ सिक्योर करना चाहूंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App