मिल को वापस किया 75 बैग आटा

गोहर –प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा गुरुवार के अंक में  ‘गोहर के डिपुओं का आटा खराब’ शीर्षक के साथ प्रकाशित समाचार गोहर क्षेत्र के सैकड़ांे उपभोक्ताओं को एक राहत भरी खबर लेकर आया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने खबर पर कड़ा संज्ञान लेते हुए गोहर सोसायटी में खराब पड़े 75 आटे के बैग (30 क्ंिवटल) को वापस लेकर उनके बदले शुक्रवार को आटे की नई खेप उपलब्ध करवा दी है। गौर हो कि सितंबर माह में गोहर ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न सहकारी सोसायटियों व निजी डिपो होल्डरों को करीब 1100  क्विंटल आटे की खेप उपलब्ध करवाई थी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उपलब्ध करवाई गई आटे की खेप खराब निकलने की शिकायतंे आई थीं। खबर पर संज्ञान लेते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों के निर्देशानुसार संबंधित निरीक्षक ने गोहर क्षेत्र की सोसायटियों व निजी डिपुओं में दबिश दी। निरीक्षक लेखराज ने गोहर में खराब पड़े आटे के 75 बैग कब्जे मंे लेकर उन्हे संबंधित आटा मिल को वापस करवाकर उनके बदले शुक्रवार को गोहर में नए आटे की खेप उपलब्ध करवा दी। इससे क्षेत्र के हजारो उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।