मुंदडु में पानी को तरसे लोग

कई महीनों से नहीं हुई आपूर्ति, लोगों ने विभाग से लगाई राहत की गुहार

नेरचौक –उपमंडल बल्ह के ट्रोह पंचायत में पिछले तीन महीनों से पानी की आपूर्ति न मिलने पर बाशिंदे परेशान हैं। ट्रोह के मुंदडु बाशिंदों के बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है, जिसके चलते ग्रामीण दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। पूर्व प्रधान दलीप सिंह, दुनी चंद, राम सिंह, श्याम लाल, भागी राम, सिद्धार्थ, नरपत राम, परस राम आदि ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से सिंचाई विभाग पीने के पानी की आपूर्ति नहीं कर रहा है, जिसके चलते दो दर्जन से अधिक घरों के नल जल के लिए तरस गए हैं। लोगों को पीने का पानी न मिलने पर गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि विभागीय कर्मचारियों के सुस्त रवैये के चलते ही पानी की सही आपूर्ति नहीं हो पा रही है। उधर, मान सिंह भारती, सहायक अभियंता आईपीएच रिवालसर ने कहा कि लोगों को पानी की समस्य आ रही है तो लिखित शिकायत कार्यालय में दें।

दो दिन में नहीं आया पानी तो करेंगे घेराव

प्रभावित परिवारों ने चेतावनी दी है, यदि दो दिनों के भीतर पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे खाली बरतन लेकर विभागीय अधिकरियों का घेराव करने को मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व संबंधित विभाग की होगी।