मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरा किया मेरा सपना

By: Sep 6th, 2019 12:20 am

आनी – दलाश मेले में आने से पहले मेरा सपना था कि क्षेत्र के लोगों को पोलीटेक्नीक कालेज का तोहफा मिले। मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर की अगवाई वाली सरकार ने उस सपने को पूरा कर दिखाया। यह बात आनी के विधायक  किशोरी लाल सागर ने दलाश मेले की पूर्व संध्या पर सिरीगढ़ स्पोर्ट्स क्लब दलाश की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही पोलीटेक्नीक कालेज को क्रियान्वित भी किया जाएगा। इसके लिए सरकार हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। किशोरी लाल सागर ने इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मामले पर जल्द आगामी कार्रवाई हो। विधायक ने कहा कि आनी से जुंडवा सड़क को पक्का करने के लिए तीन करोड़ का टेंडर जारी हो चुका है और आनी शमशर दलाश सड़क के लिए 25 करोड़ का  प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि लोअर काथला और जांओ से बुच्छैहर सड़क पर भी कार्य किया जा रहा है। इसी तरह आईपीएच विभाग की करोड़ों रुपए की डीपीआर तैयार की गई है और इस पर जल्द काम किया जाएगा। विधायक ने इस मौके पर विभिन्न महिला मंडलों को 20-20 हजार रुपए देने की बात भी कही। इसके अलावा उन्होंने स्पोर्ट्स क्लब के लिए 31 हजार नकद और क्लब के भवन निर्माण के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने मेले से पहले आयोजित टूर्नामेंट के विजेताओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में  विधायक किशोरीलाल सागर के साथ बीडीओ हरि सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल आनी के महामंत्री दूनी चंद, जिला उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, किसान मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, मंडल सचिव दयाल वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष चमेलू देवी, प्रधान ग्राम पंचायत दलाश मोहर सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App