मेकेनिक की दुकान में आग, दो झुलसे

बरोट में बाइक में अचानक उठी लपटों ने चपेट में ली दुकान, तीन लाख का हुआ नुकसान

जवाली, हौरीदेवी -उपमंडल फतेहपुर की पंचायत बरोट के तहत उपरला बरोट में बुधवार दोपहर बाद अचानक एक मेकेनिक की दुकान में आग लग गई, जिस कारण जहां लाखों का नुकसान हुआ, वहीं दो युवक भी झुलस गए। जानकारी अनुसार उपरला बरोट में स्थानीय हैप्पी पुत्र अशोक कुमार दो पहिया वाहनों की रिपेयर की दुकान करता है, जो कि बुधवार दोपहर के करीब एक युवक के साथ अपनी ही दुकान पर था कि अचानक समीप ही खड़ी बाइक को आग लग गई । देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में युवक कुछ समझ पाते पूरी दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। साथ ही दोनों युवक भी आग की चपेट में आ गए । दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत आग लगे अपने कपड़े उतार दिए, तब जाकर वे थोड़ा झुलसने के बाद बच पाए। आग से करीब तीन लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग लगने की घटना की जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई, जिस पर तुरंत विभाग की टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान के अंदर का सारा सामान राख हो चुका था। वहीं, आग की चपेट में आए दोनों युवकों को सिविल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया। उपचार कर रहे डाक्टर गौर ने बताया एक करीब दस प्रतिशत व दूसरा करीब 25 प्रतिशत तक झुलसा है, जिसमें एक टांडा रैफर किया गया है, वहीं पुलिस भी अस्पताल में युवकों के बयान दर्ज करने पहुंच चुकी थी।

धूप ने बरपाया कहर

बताया जा रहा है कि दुकान में धूप जल रहा था, जो बाइक की पेट्रोल की टंकी पर गिरा और यह घटना घट गई । स्थानीय लोगों ने प्रशासन से प्रभावितों की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है।