मेले में लगी पशुओं की प्रदर्शनी

गोहर -पशु पालन विभाग गोहर के सौजन्य से मेला नलवाड़ ख्योड़ में पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के करीब 50 पशु (गाय, बैल) मौजूद थे। इस मौके पर 6 श्रेणियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः 15 सौ, 11 सौ व 7 सौ रुपए की नकद राशि प्रदान की गई। उप मंडलीय पशु अस्पताल गोहर के प्रभारी डा. नंद किशोर ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पशु पालन विभाग के डा. ईश्वर वर्मा, डा. अर्पण शर्मा ने पशु प्रदर्शनी के दौरान निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। स्थानीय पंचायत की प्रधान कमला शर्मा ने नलवाड़ मेला ख्योड़ में पशु पालन विभाग के अधिकारियों द्वारा निभाई गई सराहनीय भूमिका को लेकर उन्हंे हिमाचली शाल, टोपी व रुमृति चिन्ह से सम्मानित किया।