मैदान में उतरेंगे 350 खिलाड़ी

By: Sep 12th, 2019 12:02 am

बीड बगेहड़ा स्कूल में अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

सुजानपुर -राजकीय प्राथमिक पाठशाला बीड बगेहड़ा में 25वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-12 का शुभारंभ सेवानिवृत्त अध्यापिका सविता महाजन की अध्यक्षता में किया गया। इस समारोह में बच्चों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता को प्यार व संयम के साथ खेलने की शपथ ग्रहण की। शुभारंभ अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुजानपुर सुरेश कुमार ने बच्चों को संयम से खेलने को प्रेरित किया। प्राथमिक शिक्षक खंड के प्रधान सुनील राणा ने खेलों का ब्यौरा देते हुए बताया कि खंड स्तर पर लड़के व लड़कियों को पांच जोन में बांटा गया है। पांचों जोनों में करोट, सुजानपुर, पटलांदर, चौरी व वैरी से लगभग 350 बच्चे भाग ले रहे हैं, जिसमें कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, बालीबाल के अतिरिक्त दौड़ 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर व 1500मीटर तथा ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक व चैस आदि शामिल हैं। यह खेलकूद प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी। इस मौके पर सुजानपुर ब्लॉक के बीआरसी सुरेश कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

प्लास्टिक को एक स्थान पर करे इक्ट्ठा

उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता की सेवा-2019 अभियान के दौरान गांव के एक-एक व्यक्ति को सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरों की जानकारी दें तथा उन्हें प्रोत्साहित करें कि वे दो अक्तूबर तक अपने गांव को प्लास्टिक कचरें से मुक्त बनाने का संकल्प लें और अपने परिवेश से सारे प्लास्टिक कचरे को एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित करें। प्रशासन के सहयोग से इसका सुरक्षित निपटान सुनिश्चित करें ताकि दिवाली तक प्लास्टिक कचरे से गांव, शहर सभी विद्यालयों को मुक्त करने का सफल प्रयास सुनिश्चित किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App