मैहरे-दियोटसिद्ध बस रूट बंद

By: Sep 18th, 2019 12:20 am

दो महीने से छात्र-छात्राओें-कर्मचारियों के साथ लोगों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कतें

बिझड़ी –उपमंडल बड़सर के लोग कभी परिवहन निगम तो कभी सड़कों पर चल रहे धीमे कार्य के कारण परेशान हैं। यहां बस रूट कभी ड्राइवर की कमी के कारण तो कभी सड़क के खराब होने या फिर सड़कों पर चल रहे कार्य के कारण बिना पूर्व सूचना के कई सप्ताह तक बंद किए जा रहे हैं। हालात यह हैं कि लोगों को यह तक पता नहीं होता कि आज रूट पर चल रही बस अगले दिन आएगी भी या नहीं। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से निगम द्वारा चलाई जा रही मैहरे-दियोटसिद्ध-हमीरपुर बस बंद चल रही है। रूट के बंद होने से बीबीएन कालेज में पढ़ने वाले मैहरे, हरसौर व  तलाई  के छात्र व अन्य लोग परेशान हो रहे हैं। छात्रों में मुनीष अग्निहोत्री, संजीव शर्मा, अंकिता जसवाल, अनिरुद्ध व अन्य का कहना है कि इस बस के माध्यम से वह बीबीएन कालेज सुबह 9ः30 तक पहुंच जाते थे, लेकिन इस रूट के बंद होने से अब हम 11 बजे से पहले अपने कालेज नहीं पहुंच पा रहे हैं। उनका कहना है कि इससे पहले भी इस बस रूट को कई बार बंद किया गया है, जिससे उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उनकी मांग है कि बस रूट को बिना किसी देरी के तुरंत बहाल किया जाए। बताते चलें कि बिझड़ी बाजार में चल रहे पेवर ब्लॉक्स के कार्य के कारण सड़क को डाइवर्ट किया गया था, लेकिन इस कारण हमीरपुर डिपो की बस को रूट पर ही नहीं भेजा जा रहा है। लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के मनमाने कार्य के चलते दो महीनों से परेशानी उठानी पड़ रही हैं। कई बसों के रूट पर न चलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर विवेक लखनपाल का कहना है कि बिझड़ी में सड़क पर चल रहे कार्य के कारण बस को बंद किया गया था। अब काम समाप्त हो गया है तथा बस रूट को बहाल कर शिकायत दूर की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App