मॉडल प्रदर्शनी में बजौरा स्कूल का विजय फर्स्ट

रायसन स्कूल में सजा तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन

कुल्लू -जिला कुल्लू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायसन में चल रहे 27वें में दो दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शुक्रवार को विधिवत समापन किया गया। समापन समारोह में स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने बतौर मुख्याथि शिरकत की। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा आयोजित बाल विज्ञान सम्मेलन में शिक्षा खंड बंजार के निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों ने विज्ञान तथा गणित विषय पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। वहीं मॉडल के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगाई। इस अवसर पर बाल विज्ञान सम्मेलन  की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिनमें मॉडल प्रदर्शनी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजौरा का विजय प्रथम, स्नोर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा का मेहर ठाकुर द्वितीय तथा कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल की स्तुति तीसरे स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जूनियर अर्वन में नव ज्योति पब्लिक स्कूल कुल्लू पहले, ब्रह्मऋ षि मिशन स्कूल जरड़ दूसरे तथा केवीएस रामशिला तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर रूरल में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल प्रथम,  एलएमएस कलैहली द्वितीय तथा डीएवी स्कूल मौहल तृतीय स्थान हासिल करने में कामयाब हुए। एक्टीविटी कॉर्नर के जूनियर रूरल में मिशेल, सूर्यांश एवं प्रितिका ठाकुर, जूनियर अर्वन में कृपा अरोड़ा, आर्यन एवं शेरिक, सीनियर रूरल में अक्षत शर्मा, अर्जुन ठाकुर व शिवांश,  सीनियर अर्बन में युविका कश्यप, गौरव व साहिल ठाकुर तथा सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राजिता, चैतन्य एवं यशस्वी पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। जबकि मैथेमेटिक्स ओलंपियाड के जूनियर वर्ग में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल की विनायक, एलएमएस की रिजुल शर्मा तथा सीसे स्कूल कुल्लू का अरुण, सीनियर वर्ग में स्नोर वैली पब्लिक स्कूल  की मनीषा ठाकुर, एलएमएस कलैहली का प्रत्यक्ष तथा डीएवी स्कूल मौहल की प्रेरणा ठाकुर, सीनियर सेकेंडरी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर का टीकम राम, सीनियर सेकेंडरी स्कूल काइस की रीना तथा छात्रा सीसे स्कूल सुल्तानपुर शविना ठाकुर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के लिए नवाजा गया। कार्यक्रम के समापन पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षेक जूही चड्ढा ने मेजबान स्कूल का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बच्चों के आत्मविश्वास को बल मिलता है वहीं विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं । इस अवसर  मुख्याध्यापक हरिनारायण, सतीश जस्पा, राहुल शासनी, जिला विज्ञान अध्यापक संघ के प्रधान सिकंदर ठाकुर, सचिव कुशाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष ओम पाल, मनाली खंड के प्रधान श्याम, विनोद कुमार तथा पंकज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रायसन स्कूल के प्रधानाचार्य ललित शर्मा ने अपने स्टाफ  के  सौजन्य से बाल विज्ञान सम्मेलन में आए सभी बच्चों वह टीम प्रभारियों को अपनी ओर से लगातार तीन दिन सुबह शाम खाना खिलाया, जिसके लिए जिला विज्ञान पर्यवेक्षिका जूही चड्ढा एवं विज्ञान अध्यापक संघ ने स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।