मोदी की कोशिशों से हिमाचल में निखरेगा पर्यटन

By: Sep 24th, 2019 12:03 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश को आर्थिक सुधारों की नीति का मिलेगा सीधा लाभ

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार की आर्थिक सुधारों की नीति का सीधा लाभ हिमाचल प्रदेश को होगा। इससे राज्य के पर्यटन व्यवसाय को सबसे बड़ा लाभ होगा। इसके अलावा धर्मशाला में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट की सफलता की और ज्यादा संभावनाएं बढ़ गई हैं। इससे राज्य में पर्यटन, आवास तथा उद्योग में निवेश को लेकर खासा उत्साह है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को शिमला में पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे। केंद्र सरकार के कार्पोरेट टैक्स की कटौती पर आधारित इस प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि होटलों पर जीएसटी कम होने से हिमाचल में पर्यटन व्यवसाय को लाभ मिलेगा। इसके तहत हिमाचल में अब 1000 रुपए तक के टैरिफ वाले होटलों पर कमरे की कर की दर शून्य होगी। इससे अधिक 1001 से 7500 रुपए तक के कमरे के टैरिफ की दर 12 फीसदी होगी। इसके अलावा 7501 रुपए से ऊपर के टैरिफ वाले कमरों का टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 प्रतिशत होगा। प्रदेश में 3084 होटल और 1654 होम स्टे हैं। इसमें 44,552 कमरे हैं। राज्य में होटलों में सालाना 30 फीसदी आक्यूपेंसी रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी में राहत मिलने से यह आक्यूपेंसी और बढ़ेगी। होटल इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारियों को भी इसका फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील एवं कुशल नेतृत्व में देश विश्व की एक बड़ी आर्थिकी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इसमें उद्योग जगत, युवा उद्यमियों और एमएसएमई क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को वर्ष 2024-25 तक भारत को 5 ट्रिलियन यूएस डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है और यह कदम उस दिशा की ओर है। इन निर्णयों के सकारात्मक परिणाम आएंगे और भारत एक मजबूत आर्थिकी बनकर उभरेगा।

शेयर बाजार में रिकार्ड उछाल

सीएम ने कहा कि जीएसटी काउंसिल द्वारा लिए गए निर्णयों के बाद शेयर बाजार में 1900 अंक का उछाल आया है, जो एक रिकार्ड है। उन्होंने कहा कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस साहसी कदम से मंदी समाप्त होगी और अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर लौटगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि अमेरिका के टेक्सास राज्य के ह्यूस्टन शहर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा शिमला का जिक्र करना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि वहां पर प्रधानमंत्री का जो ऐतिहासिक अभिनंदन हुआ है, वह मजबूत नेतृत्व के कारण हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App