मोदी को रास्ता नहीं देगा पाक

By: Sep 19th, 2019 12:05 am

पाकिस्तान की एक और चाल, प्रधानमंत्री के विमान को एयरस्पेस देने से किया इनकार

इस्लामाबाद – पाकिस्तान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने नहीं देगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि उन्होंने इस फैसले से भारत को अवगत करवा दिया है। कुरैशी ने कहा कि उन्होंने खुद पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग को इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 21 सितंबर को भारत से अमरीका के लिए उड़ान भरने वाले हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आइसलैंड जाने के लिए अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। तब भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने ही बताया था कि भारत ने राष्ट्रपति कोविंद की आइसलैंड की फ्लाइट के लिए अनुमति मांगी थी, जिसे पाकिस्तान ने नामंजूर कर दिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर गए थे। पाकिस्तान ने भारतीय सेना के बालाकोट आपरेशन से बौखलाकर भारत आने-जाने वाले विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था। हालांकि, उसने खजाने को बट्टा लगता देख कुछ दिनों के बाद खुद ही एयरस्पेस खोलने की सूचना भी दी थी। अब वह जम्मू-कश्मीर के लिए प्रभावी भारतीय संविधान के आर्टिकल 370 के कुछ प्रमुख प्रावधानों को निरस्त करने के बाद फिर से बौखलाया हुआ है। इस मुद्दे पर दुनियाभर से लगाई गई उसकी गुहार अनसूनी हो चुकी है। पाकिस्तान की इमरान सरकार के सामने चुनौती यह है कि वह भारत के साथ युद्ध करने की स्थिति में नहीं है, लेकिन, चूंकि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान खुद ही कश्मीर पर भारत के सामने नहीं झुकने का ऐलान इतनी बार कर चुके हैं कि उन पर अपनी अवाम को कुछ ऐसा कर दिखाने का दबाव है जिससे उनकी सरकार भारत के खिलाफ सख्त नजर आए।

भारत की कार्रवाई के बाद बंद किया था एयरस्पेस

पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने पर भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविरों को नष्ट किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। हालांकि, 27 मार्च को उसने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को जाने वाली उड़ानों को छोड़ बाकी के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया था। 15 मई को पाकिस्तान ने भारत जाने वाले विमानों के लिए प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था। पाकिस्तान ने 16 जुलाई को अपने हवाई क्षेत्र को सभी नागरिक विमानों के लिए खोला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App