यमुना में डूबा देहरादून का छात्र

दोस्तों संग छुट्टी मनाने पांवटा साहिब आया था हरियाणा का नौजवान

पांवटा साहिब -पांवटा साहिब के यमुना स्नानघाट के पास यमुना नदी में डूबने से देहरादून के दून कालेज के एक छात्र की मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से छात्र का शव बाहर निकाल कर पुलिस ने कब्जे में लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक देहरादून दून कालेज के तीन-चार युवक रविवार को पांवटा साहिब में घूमने आए थे। पांवटा साहिब गुरुद्वारा से नीचे यमुना स्नानघाट पर वे नदी में नहाने उतरे। नहाते समय इनमें से एक लड़के दिव्यांश (17) निवासी पलवल हरियाणा गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूब गया। स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की। गोताखोरों ने बेसुध हालत में युवक को नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं लोगों का कहना है कि बार-बार यमुना नदी में डूबकर कोई न कोई मौत की आगोश में समा जाता है, लेकिन प्रशासन इससे सबक नहीं ले रहा। यहां पर आज तक न कोई नियमित कर्मी तैनात नहीं किया गया है और न ही गोताखोर। आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से गोताखोर बुलाता है। उधर, थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।