….यहां तो बदबू से जीना दुश्वार

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

पालमपुर-बिंद्रावन-सिद्धपुर सरकारी सड़क के  आसपास हरे भरे जंगलों के बीच लोगों द्वारा फेंकी जा रही गंदगी से वहां के निवासियों का जूना दुश्वार हो गया है। गंदगी के कारण यहां बदबू फैलती जा रही है, वहीं भारी संख्या में कुत्तों ने डेरा जमा लिया है। इन आदमखोर कुत्तों की वजह से लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। परिणामस्वरूप इस कृत्य से इलाकावासी बेहद परेशान है। इस गंभीर समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों के अनुरोध पर समाज सेवा में समर्पित इनसाफ संस्था के प्रतिनिधियों ने संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक प्रवीण कुमार के साथ प्रभावित स्थल का जायजा लिया। गंदगी व बदबू से कल्यारकड़ व बंडूह के गांववासियों का तो जीना दूभर होता जा रहा है। इसे लेकर अब धर्मशाला सहित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ एसडीएम पालमपुर, डीएफओ पालमपुर तथा बीएमओ गोपालपुर को लिखित में सारे मामले की जानकारी भेजी गई है। इनसाफ संस्था के सचिव धीरज ठाकुर और सदस्यों के अनुसार यहां अब बीमारी फैलने की आशंका भी बनती जा रही है। आग्रह किया गया है कि स्थानीय प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी इस प्रदूषित स्थल का निरीक्षण हालात का जायजा लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App