यात्रियों को शक्तिपीठों के दर्शन करवाएगा एचपीटीडीसी

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

ज्वालामुखी, चामुंडा, नयनादेवी और बज्रेश्वरी मंदिर के टूअर के लिए पांच दिन के साथ चार रातों को पैकेज

चंबा –हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) 29 अक्तूबर से शुरू हो रहे नवरात्र के शुभ अवसर सैलानियों को प्रदेश की शक्तिपीठों के दर्शन करवाएगा। देवभूमि हिमाचल की पांच बड़ी शक्तिपीठों, श्रीनयनादेवी, ज्वालाजी, चिंतपूर्णी, चामुंडा एवं बज्रेश्वरी के दर्शन को लेकर एचपीटीडीसी की ओर से पांच दिन एवं चार रातों का टूअर पैकेज जारी किया है। इस दौरान आने जाने से लेकर रहने एवं खाने-पीने से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं पर्यटन निगम की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी। टूअर के दौरान पूरी तरह से वेजिटेरियन खाना परोसा जाएगा। इसके अलावा टूअर पर आए सैलानियांे की डिमांड के हिसाब से अलग से दर तय की जाएगी। निगम प्रबंधन ने टूअर के दौरान बुजुर्गों एवं महिलओं को प्रोपर केेयर की बात कही है, ताकि अधिक भीड़ से दर्शन करने के अलावा मार्ग में उन्हें किसी तरह परेशानियों का सामना न करना पड़े। पैकेज को लेकर यात्री किसी भी मार्केटिंग कार्यालय के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलांे एवं प्रदेश से बाहर स्थित एचपीटीडीसी के किसी भी होटल में बुकिंग करवा सकते हैं।

 पैकेज में कवर होंगे सभी शक्तिपीठ

एचपीटीडीसी की ओर से फाइनल किए चार रातों ओर पांच दिन के पैकेज के दौरान निर्धारित सभी शक्तिपीठों को कवर किया जाएगा। इस दौरान आने जाने के साथ खाने-पीने एंव रहने बहने की सभी सुविधाएं एचपीटीडीसी ही मुहैया करवाएगा। बुकिंग के बाद टूअर पर जाने वाले यात्रियों को पहले दिन पहुंचने को लेकर एडवांस में ही प्रोपर जानकारी प्रदान की जाएगी। ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कते पेश न आए। वहीं टूअर के दौरान एचपीटीडीसी के कर्मी भी साथ रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App