यात्री गाडि़यों की बिक्री पर ब्रेक

By: Sep 10th, 2019 12:07 am

दसवें महीने भी गिरावट का सिलसिला जारी, 32 फीसदी कम बिके वाहन

नई दिल्ली – देश में ऑटो मोबाइल क्षेत्र में सुस्त मांग लगातार गहराती जा रही है। अगस्त, 2019 में यात्री वाहनों की बिक्री लगातार दसवें महीने गिरती हुई पिछले साल की इसी अवधि के दो लाख 87 हजार 198 वाहन की तुलना में 31.57 प्रतिशत की बड़ी गिरावट से दो लाख से भी कम रह गई। भारतीय ऑटो मोबाइल निर्माताओं के संगठन (सियाम) ने सोमवार को अगस्त माह के लिए बिक्री के आंकड़े जारी किए। आंकड़ों में इस वर्ष अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री एक लाख 96 हजार 524 रह गई। कुल वाहन बिक्री अगस्त के दौरान 23.55 प्रतिशत घटकर 23 लाख 82 हजार 436 से 18 लाख 21 हजार 490 वाहन रह गई। सियाम आंकड़ों के अनुसार देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी की वाहन बिक्री अगस्त में 36 प्रतिशत गिरी। हुंडई की बिक्री 17 प्रतिशत कम रही, तो ऑटो मोबाइल क्षेत्र की अग्रणी कंपनी भी मंदी की मार से नहीं बच सकी और उसके वाहनों की बिक्री पिछले साल अगस्त की तुलना में करीब आधी ही रह गई। अगस्त में यात्री कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत की गिरावट से घरेलू बाजार में एक लाख 15 हजार 957 रह गई। पिछले साल अगस्त में एक लाख 96 हजार 847 कारें बिकी थीं। ऑटो मोबाइल क्षेत्र में मांग की कमी से दुपहिया वाहनों का वर्ग भी नहीं बच पाया। इस वर्ष अगस्त में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15 लाख 14 हजार 196 यूनिट रह गई, जो पिछले साल इस दौरान 19 लाख 47 हजार 304 दोपहिया थी। मोटरसाइकिलों की बिक्री अगस्त में 10 लाख से भी नीचे आ गई। इस वर्ष अगस्त में मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 प्रतिशत रह गई, जबकि पिछले साल यह 12 लाख सात हजार पांच थी। वाणज्यिक वाहनों की बिक्री 38.71 प्रतिशत गिरकर 51 हजार 897 रही। भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 54.3 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 15573 वाहन रह गई। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 28 प्रतिशत गिरकर 36 हजार 324 वाहन रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App