युवकों से पकड़ी चरस

By: Sep 25th, 2019 12:20 am

नुरपूर-सिहुंता मार्ग के लाहडू बैरियर पर पुलिस ने आठ सौ ग्राम बरामद की खेप

चुवाड़ी –चुवाड़ी- नुरपूर-सिहंुता मार्ग पर स्थित लाहडू बैरियर पर पुलिस ने मोटरसाइकल सवार दो युवकों से आठ सौ ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकल को भी कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार अल सवेरे चंबा से नुरपूर की ओर मोटरसाइकल पर जा रहे दो युवकों को लाहडू बैरियर पर पुलिस टीम ने निरीक्षण हेतु रोका। पुलिस को देखकर मोटरसाइकल पर सवार युवक घबराकर भागने का प्रयास करने लगे। मगर पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया। युवकों की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर पुलिस ने युवकों से कडाई से पूछताछ की। इस दौरान युवकों ने अपनी पहचान राइडर विनोद वासी वार्ड नं नौ नुरपूर और मनीष वासी वार्ड नं सात नुरपूर के तौर पर बताई। पुलिस ने दोनों की शक के आधार पर तलाशी लेने दौरान कब्जे से आठ सौ ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चुवाडी पुलिस थाना में चरस तस्करी के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस आरोपियों से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर भी पूछताछ कर रही है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने लाहडू बैरियर पर मोटरसाइकल सवार दो युवकों से आठ सौ ग्राम चरस बरामद किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चरस माफिया की धरपकड हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App