युवक से चरस-नकदी पकड़ी

By: Sep 18th, 2019 12:20 am

सुजानपुर –नशे के खिलाफ  छेड़े गए सुजानपुर पुलिस के अभियान में एक और कामयाबी शामिल हो गई है। पुलिस ने मंगलवार देर शाम एक युवक को चरस और नकदी के साथ पकड़ा है। आरोपी युवक इससे पहले भी चोरी व अन्य वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी युवक को गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि सुजानपुर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है इस कड़ी में पुलिस ने दो टीमें एक टीम हवलदार अनूप कुमार और दूसरी टीम एसआई राकेश कुमार की अगवाई में गठित की है जो लगातार नाकाबंदी करके नशे के खिलाफ  लिप्त लोगों को पकड़ने का काम कर रही है।  मंगलवार देर शाम को पुलिस की दोनों टीमों ने जब सूजनपुर पटलंदर मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी उस दौरान एक अल्टो गाड़ी जिसका नंबर (एचपी 89 2402 ) है आ रही थी निरीक्षण के लिए रोका गया तो गाड़ी चला रहा युवक पुलिस को देखकर हड़बड़ा गया उसकी हरकतों को देखकर पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की छानबीन की गई छानबीन के दौरान उसकी गाड़ी में करीब दो लाख नकद पाए गए इसके साथ ही जब गाड़ी के अगले हिस्से को निरीक्षण के लिए खोला गया तो वहां पर पड़ी एक सिगरेट की डिब्बी में काले रंग की चीज मिली जो निरीक्षण के बाद चरस पाई गई जिसका वजन करीब 10 ग्राम था। पुलिस ने वाहन चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र श्री बाबूराम निवासी लाहड़ तहसील नादौन जिला हमीरपुर को को गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताते चलें कि नशे के खिलाफ सुजानपुर पुलिस का दस दिनों के भीतर यह तीसरा मामला है पुलिस लगातार नशे के खिलाफ  कार्रवाई कर रही है।  उधर, जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है बड़े से बड़े और छोटे से छोटे तस्कर को दबोचा जा रहा है नशे के कारोबार में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App