युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा नशा

By: Sep 24th, 2019 12:29 am

नगर सुधार समिति ने नशे के खिलाफ निकाली रैली, उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को भेजा ज्ञापन

बिलासपुर –नगर सुधार समिति बिलासपुर के माध्यम से बिलासपुर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने चिट्टे और अन्य गैर कानूनी नशों के खिलाफ शहर में रैली निकाली। इस दौरान समिति उपायुक्त राजेश्वर गोयल के माध्यम से सीएम व पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन भी भेजा। समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि जिला बिलासपुर में जानलेवा चिट्टे और अन्य गैर कानूनी नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। खासकर चिट्टा नशा जो कि जानलेवा व महंगा नशा है। बिलासपुर के युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है। इस बारे सख्त कानून के साथ-साथ सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चिट्टा बेचने वालों की पहचान करके उनके ठिकानों पर व उनकी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा हर वक्त नजर रखी जाए। अकसर देखा जा रहा है कि पुलिस चिट्टा बेचने वालों को पकड़कर उन पर केस बनाकर उन पर नजर रखना छोड़ देती है। फिर दोबारा कारोबारी इस जानलेवा नशे को बेचने लग जाते हैं। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि ऐसा कारोबार करने वालों के ठिकानों पर पुलिस गश्त लगाई जाए तथा ऐसे तस्करों के बैंक खाते और संपति को भी सील की जाए। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कम उम्र के बच्चे चिट्टे  चपेट में आ रहे हैं। इसके लिए यहां पर नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए, ताकि और युवा इस नशे से बच सकें। जो सामाजिक संस्था इस नशे के खात्मे के लिए पुलिस का सहयोग कर रही है, उनकी सुरक्षा व्यवस्था करना भी पुलिस प्रशासन का ही दायित्व होना चाहिए। इस मौके पर अर्द्धनारेश्वर सेवा समिति की प्रधान बिजली महंत, रेनबो स्टार क्लब के प्रधान इशान अख्तर, बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष  सीमा सांख्यान, हिन्दु-मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष सत्यदेव, हिमाचल जनकल्याण संस्था की प्रधान प्रोमिला चंदेल,  तुषार डोगरा, सुशील, प्रताप भल्ला, ममता, अमिता, अच्छर पाल सिंह, रोशन व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बच्चे सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App