युवा केंद्र ने 35 को दिया प्रशिक्षण

शिमला –नेहरू युवा केंद्र संगठन एचपी जोन की ओर से ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर प्रोग्राम का आयोजन किया गया। तीन दिन तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र संगठन बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य शतरुद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र विश्व की सबसे बड़ी वालंटियर ऑर्गेनाइजेशन है। एनवाईके का काम सीधा फील्ड से जुड़ा है। संपूर्ण देश नेहरू युवा केंद्र द्वारा सरकार की नीतियों और कार्यक्रम को आम आदमी तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ हैं और विश्व में पहली बार 1784 में वालंटियर्स शब्द का इजाद हुआ, जिसका अर्थ है निष्काम भाव से काम करना। उन्होंने कहा कि पहले विश्व युद्ध के दौरान भी  वालंटियर्स ने सराहनीय काम किया। उन्होंने कहा कि स्व अनुशासन से किस प्रकार हमारा देश चलता है इसका प्रमाण महाकुंभ है। उन्होंने बताया कि करोड़ों लोग कुंभ के मेले में आते हैं, लेकिन स्व अनुशासन से इस बार का जो कुंभ प्रयाग में हुआ वह ऐतिहासिक रहा। नेहरू युवा केंद्र एचपी स्टेट के डिप्टी डायरेक्टर सैमसन मसीह ने वालंटियर शब्द की व्याख्या की साथ ही इसके इतिहास पर भी विस्तार से चर्चा की।