युवा संसद में नेरवा स्कूल बना सरताज

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

नेरवा-शहीद श्याम सिंह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा लगातार नई नई उपलब्धियां हासिल कर नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। स्कूल के नाम उस समय एक और उपलब्धि जुड़ गई जब जिला स्तरीय युवा संसद प्रतिस्पर्धा में ग्यारह शिक्षा खण्डों पर भारी पड़ते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया। यह प्रतिस्पर्धा शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भठाकुफर में आयोजित की गई जिसमें उच्च शिक्षा उप निदेशक राजेश्वरी बत्ता ने विशेष रूप से शिरकर की। नेरवा ने यह खिताब लगातार दूसरी बार हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए अपना रास्ता साफ कर लिया है। युवा संसद टीम प्रभारी स्कूल के एनसीसी अधिकारी एवं राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता सुरेंद्र चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला शिमला के 12 शिक्षा खण्डों के छात्रों ने भाग लिया। नेरवा के होनहार छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजकीय आदर्श अरिष्ट माध्यमिक स्कूल पोर्टमोर, महेश्वरी पब्लिक स्कूल मतियाना, रोहड़ू एवं सुन्नी जैसे प्रतिष्ठित स्कूलों को पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया। प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे नेरवा स्कूल के 30 छात्रों ने अपनी बेजोड़ प्रतिभा के बूते यह उपलब्धि हासिल की है। इनमें सहजल, स्मृति, दीक्षा, जागृति, हैंसी खागटा एवं कमल का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने छात्रों की इस उपलब्धि का श्रेय एनसीसी अधिकारी सुरेंद्र चौहान एवं छात्रों की मेहनत को देते हुए राज्य स्तरीय मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी। टीम के प्रशिक्षक सुरेंदर चौहान एवं टीम के सदसयोय छात्रों ने प्रधानाचार्य को राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भी इस प्रदर्शन को इसी प्रकार जारी रखने का भरोसा दिलवाया। उधर, स्कूल स्टाफ, छात्रों एवं अभिभावकों ने स्कूल के नाम लगातार जुड़ रही उपलब्धियों का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान के कुशल नेतृत्व को दिया है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App