यूटी में वर्ल्ड हार्ट-डे पर सुखना किनारे वॉकथान

चंडीगढ़ –वर्ल्ड हार्ट-डे के मौके पर डाक्टरों सहित 100 से अधिक लोगों ने रविवार की सुबह सुखना झील पर अल्केमिस्ट अस्पताल द्वारा आयोजित ‘वॉकथॉन’ में भाग लिया। इस मौके पर अल्केमिस्ट के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. रोहित परती, कार्डियो वैस्कुलर एवं थोरासिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. शशि जिंदल, कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. अरविंद कौल ने ‘वॉकथॉन’ में भाग लिया। इस ‘वॉकथॉन’ का उद्देश्य लोगों में शारीरिक गतिविधियों और स्वस्थ हृदय संबंधी आदतों को बढ़ावा देना था। इस मौके पर डा. रोहित परती ने कहा कि इस वॉकथान का लक्ष्य लोगों को इस बात के लिए प्रोत्साहित करना भी था कि कैसे शारीरिक गतिविधियां स्वस्थ दिल के लिए महत्त्वपूर्ण होती हैं।  उन्होंने आगे बताया कि हृदय संबंधी बीमारियों सीवीडी जोखिमों को बढ़ावा देने वाले कारकों जैसे की तंबाकू के इस्तेमाल, अस्वस्थ भोजन और शारीरिक निष्क्रियता पर लगाम लगा कर रोका जा सकता है।