योग में छाए राजलक्ष्मी समविद गुरुकुलम के  होनहार

By: Sep 16th, 2019 12:30 am

 प्रदेश योग एसोसिएशन की राज्य स्तरीय योग स्पर्धा पर 10 जिलों से आए विभिन्न स्कूलों के 1500 से प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

बीबीएन –हिमाचल प्रदेश योग एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय योग स्पर्धा का आयोजन नालागढ़ के शिवालिक साइंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल खरुणी में किया गया, जिसमें प्रदेश भर के 10 जिलों से आए विभिन्न स्कूलों के 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अलग-अलग योग क्रिया करके दर्शकों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। राजलक्ष्मी समविद गुरुकुलम बारियां नालागढ़ के पांच होनहार बच्चों ने इस स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कक्षा पांचवीं के आयुष मौदगिल ने तृतीय स्थान, कक्षा छठी के हितेश ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।  जबकि सात्विक, आशुतोष, अंबुज ने चौथा स्थान लेकर सांत्वना पुरस्कार लेकर प्राप्त किया। नालागढ़ की वादियों में स्थित राजलक्ष्मी समविद गुरुकुलम के प्रथम सत्र के होनहार बच्चों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन कर प्रदेश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन अवस्था ने बच्चों एवं प्रशिक्षक अध्यापक वर्ग का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सोलन जिला के अध्यक्ष एंव पूर्व विधायक के एल ठाकुर ने विशेष तौर पर मुख्यातिथि शिरकत की। हिमाचल प्रदेश योगा अध्यक्ष  महेंद्र शर्मा सचिव डा.रमन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया, उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और भविष्य में भी योग स्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की ओर प्रेरित किया। उन्होंने प्रथम पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत  कांस्य पदक देकर सम्मानित किया जबकि अन्य  प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App