रक्तदान कर मनाया शिक्षक दिवस

By: Sep 6th, 2019 12:20 am

कुल्लू- जिला कुल्लू के शिक्षकों ने जब अध्यापक दिवस पर रक्तदान किया तो हर कोई फिदा हो गया। प्रदेश के जिला कुल्लू में ऐसा पहली बार हुआ कि शिक्षक दिवस पर यहां के गुरुओं ने रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी को कैसे बचाया जाए, इसके लिए लोगों को प्रेरित किया। बता दें कि जिला मुख्यालय कुल्लू के रथ मैदान में दो दिवसीय टीचर फेस्ट मनाया गया। जिला में पहली बार शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति और दिव्य हिमाचल ने संयुक्त रूप में ऐसा टीचर फेस्ट  मनाया कि जो मिसाल बन गया। इसी टीचर फेस्ट में रक्तदान करने के लिए ज्ञान-विज्ञान समिति और नेहरू युवा केंद्र ने अपना स्टाल लगाया था। डाइट के प्रवक्ता जीत राणा, प्रवक्ता नरेंद्र जसवाल, प्रवक्ता नीलम वर्मा और मंजू लता शर्मा ने रक्तदान किया। शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति के अध्यक्ष श्याम लाल हांडा, महासचिव करतार ठाकुर, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष मुकेश शर्मा, मुख्य सलाहकार सुंदर श्याम, बुक बैंक को-आर्डिनेटर कुलदीप शर्मा, सदस्य कुसुम लता, समन्वयक नवोदय प्रवेश परीक्षा कक्षाएं खेम दास महंत,  मीनाक्षी मिश्रा, प्रवक्ता टेढी सिंह ठाकुर, सदस्य नरेंद्र जसवाल ने इन चारों अध्यापकों को रक्तदान करने के लिए सराहा। इन शिक्षकों का कहना है कि इस बार शिक्षक दिवस को अलग अंदाज में मनाया गया, यह दिवस उनके जीवन में यादगार बनकर रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App