राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

भुंतर – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गौरव बढ़ाने वाले प्रदेश के किक-बॉक्सरों को सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश किक-बाक्सिंग संघ नौ खिलाडि़यों को कुल्लू में सम्मानित करेगा। जिला के बदाह में राज्य स्तरीय किक-बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता का आगाज शुक्त्रवार को हुआ जबकि 29 सितंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा। प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे कुल्लू किक-बॉक्सिंग संघ के प्रधान रणबीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता का आधिकारिक आगाज ‘दिव्य हिमाचल’ की फुटबाल लीग के तहत खेलने वाली एसी सोहन कुल्लू सीटी टीम के मालिक व समाज सेवी सुभाष शर्मा शनिवार को करेंगे तो प्रतियोगिता का समापन समाजसेवी करतार गुलेरिया करेंगे। इसके अलावा राज्य किक बॉक्सिंग संघ के चेयरमैन व भारतीय किक बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष चद्रमोहन शर्मा भी इस दौरान विशेष अतिथि होंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के सभी जिलों के करीब 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि इस दौरान कुल्लू व अन्य जिलों के उन खिलाडि़यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा जिन्होने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं। उन्होने बताया कि इन खिलाडि़यों की सूची तैयार की गई है। उन्होने बताया कि शुक्त्रवार को प्रदेश भर के खिलाड़ह कुल्लू में पहुंचे और सभी खिलाडि़यों के पंजीकरण की प्रक्त्रिया को पूरा किया गया। साथ ही इनका भार भी किया गया। जबकि 28 व 29 सितंबर को खेल मुकाबले होंगे। उन्होने बताया कि इस मौके पर प्रदेश भर के खेल पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बहरहाल, कुल्लू में राज्य भर के किक-बॉक्सर अपना दम दिखाएंगे। कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी गुलशन, कनिका पराशर, पर्व पठानिया, प्रतीक शिंदे, विपिन चंदेल, वृषांक शर्मा, दिलीप राणा, डा. सुनील विक्टर, हरी ओम को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय जज व रैफरी डॉ. संजय कुमार यादव, रणबीर ठाकुर, सुनीता ग्रोवर, उपेंद्र शर्मा, कृष्ण लाल तथा मीनाक्षी कौंडल को सम्मानित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App