रात भर अंधेरे में डूबा रहा भरमौर उपमंडल

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

धरवाला से गरोला के बीच 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी के चलते लोगाें को झेलनी पड़ी दिक्कतें

भरमौर -धरवाला से गरोला के बीच 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने से समूचा भरमौर उपमंडल रात भर अंधेरे में डूबा रहा। सोमवार दोपहर बाद यहां करीब बीस घंटों बाद बिजली बहाल हो पाई, जिससे लोगों को भी राहत मिली है। बहरहाल 33 केवी लाईन में आए दिन तकनीकी खराबी आने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।  जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद भरमौर उपमंडल की 29 पंचायतों में बिजली की आपूर्ति ठप गई। इस दौरान उपभोक्ता रात तक बिजली आने का इंतजार करते रहे। बताया जा रहा है कि 33 केवी लाइन में खराबी आने से बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ी थी। इस दौरान रात तक बिजली बोर्ड की टीम फाल्ट ढूंढने में जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उधर, सोमवार दोपहर तक भी बिजली की आपूर्ति बहाल न होने से तहसील और उपतहसील कार्यालयों में आवश्यक प्रमाण पत्रों को बनवाने पहुंचे लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं अन्य संस्थानों में भी बती गुल रहने से दिक्कत झेलनी पड़ी। उपभोक्ताओं का कहना है कि क्षेत्र में बिजली की इस तरह की परेशानी लंबे समय से उठानी पड़ रही है। बावजूद इसके अभी तक स्थाई रूप से समाधान नहीं हो पाया है। जिस कारण हजारों की आबादी को परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं भरमौर स्थित बिजली बोड के सहायक अभियंता का कहना है कि धरवाला-गरोला के बीच लाईन में खराबी आने से दिक्कत पेश आई थी। बहरहाल, धरवाला से गरोला के बीच 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने से समूचा भरमौर उपमंडल रात भर अंधेरे में डूबा रहा। सोमवार दोपहर बाद यहां करीब बीस घंटों बाद बिजली बहाल हो पाई, जिससे लोगों को भी राहत मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App