राधा अष्टमी…भद्रवाह के भक्तों ने जमाया डेरा

By: Sep 2nd, 2019 12:32 am

चौगान में सजी पड़ोसी राज्य के मेहमानों की महफिल; डल में डुबकी से पहले शहर में डाला डेरा,भजनों से बांधा समां

चंबा –राधाष्टमी के शाही न्हौण के पावन मौके पर पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए जम्मू- कश्मीर के भद्रवाह के श्रद्धालुओं ने ऐतिहासिक चौगान में डेरा डाल दिया है। इससे पूरा शहर शिवभक्ति रस में डूब गया है। शाही न्हौण के लिए भद्रवाह से रोजाना सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु छड़ी संग चंबा पहुंच रहे हैं। चंबा के ऐतिहासिक चौगान में रात को विश्राम के बाद श्रद्धालुओं के जत्थे पवित्र यात्रा पर रवाना हो गए हैं। चौगान में रात को ठहरने के दौरान श्रद्धालु भजन- कीर्तन में व्यस्त रहे। मणिमहेश श्रद्धालुओं के लिए जम्मू- कश्मीर के रामबन और स्थानीय सर्राफा कारोबारी विजय कुमार की ओर से लंगर की व्यवस्था भी की गई है। इसी कड़ी में शनिवार रात को रामबन लंगर समिति की ओर से चौगान में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या के दौरान कलाकारों ने शिव- पार्वती की वेशभूषा में सज धजकर शिव महिमा का गुणगान किया। उन्होंने शिव नाथ तेरी महिमा व मेरा भोला है भंडारी भजन गाकर सभी को निहाल कर दिया। भजन संध्या ने यहां पर ऐसा समां बांधा कि चौगान में रौनक ही रौनक छाई रही।  उल्लेखनीय है कि छह सितंबर को राधाष्टमी के शाही न्हौण के मौके पर पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए भद्रवाह से आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद में दो- तीन दिनों से काफी वृद्धि दर्ज की गई है। श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ने से बाजार में कामकाज भी गति पकड़ गया है। बहरहाल, श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने से चंबा पूरी तरह शिवभक्ति में डूब गया है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App