रानीकोटला में रंगारंग कार्यक्रम

By: Sep 1st, 2019 12:20 am

जुखाला -राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रानीकोटला में चल रही अंडर-19 छात्राओं की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह पर स्थानीय पंचायत प्रधान माया देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का विवरण देते हुए जगदीश ने बताया कि बच्चों को खेल के प्रति जागरूक किया तथा अभिभावकों से आह्वान किया कि बच्चों को खेलकूद के लिए प्रेरित करें। दूसरे दिन के हुए मैचों का विवरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि वालीबाल में सोहरी ने बरमाणा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन में सोलधा ने हरनोड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी में जुखाला और रानीकोटला में हुए मुकाबले के तहत जुखाला ने जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल बैडमिंटन सोलधा से बरमाणा का मुकाबला हुआ और सोलधा स्कूल की छात्राओं ने खिताब को अपने नाम दर्ज किया। इसी कड़ी में वालीबाल सोलधा खो-खो धारट्टोह तथा कबड्डी का फाइनल जुखाला ने पंजगाईं स्कूल को हराकर जीत दर्ज की। कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग देते हुए माया देवी ने राजकुमार ने 12000 रुपए की आर्थिक सहायता स्कूल को व्यक्तिगत तौर पर दान की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App