रानीताल में टैक्सी ड्राइवर का कत्ल

By: Sep 24th, 2019 12:03 am

शातिरों ने हत्या कर खाई में फेंका शव, बैजनाथ निवासी के रूप में पहचान

रानीताल – राष्ट्रीय राजमार्ग-88 पर बाथू पुल और रसूह चौक के बीच टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर शव खाई में फेंक दिया गया। वहीं, सोमवार सुबह लगभग 11 बजे खाई में लाश मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक कर पहचान अश्वनी कुमार (32) पुत्र मोहन सिंह गांव नोरी डाकखाना पढियारखर तहसील बैजनाथ के रूप  में हुई है। बताया जा रहा है कि अश्वनी रविवार सुबह लगभग 11 बजे अपनी मारुति डिजायर टैक्सी, जो कि उसने कुछ दिन पहले ही ली थी, में पढियारखर से धर्मशाला सवारी छोड़ने की बात कह कर घर से निकला था। रविवार रात लगभग आठ बजे जब घरवालों ने संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने फोन नहीं उठाया। पूरी रात फोन बजता रहा, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। इस पर उन्हें संदेह हुआ और सुबह उन्होंने इस बाबत पुलिस थाना बैजनाथ में सूचना दी। पुलिस ने जब मोबाइल की लोकेशन के आधार पर ढूंढा तो उसकी लोकेशन बाथू पुल के पास पाई गई। जब वहां पर ढूंढा गया, तो लाश सड़क और रेलवे लाइन के बीच खाई में पाई गई, लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं था। सूचना मिलने पर रानीताल चौकी प्रभारी किशोर कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसके बाद रेलवे पुलिस, डीएसपी देहरा रणधीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने भी घटनास्थल से तथ्य जुटाए। पुलिस के अनुसार लाश के सिर के पीछे गहरी चोट तथा पीठ पर खरोंच के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने लाश को कब्जे में ले कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App