रामपुर में 72 यूनिट खून जूटाया

By: Sep 22nd, 2019 12:20 am

जल विद्युत स्टेशन ने किया रक्तदान शिविर आयोजित

रामपुर बुशहर –रामपुर जल विद्युत स्टेशन द्वारा रामपुर एचपीएस अस्पताल में बायल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 72 यूनिट ब्लड एक्त्रत्रित किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व के विषय में संदेश दिया और लोगों को रक्तदान पर प्रेरित किया। उन्होंेने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के दौरान ब्लड बैंको को ब्लड की भारी कमी का सामना करना पड़ता है जिसके परिणामस्वरूप कई बार शैडयूलड ऑपरेशनों को भी स्थगित करना पड़ जाता है। इस शिविर में संतोष ठाकुर की अध्यक्षता में गठित महिला क्लब के सदस्यों ने भी रक्तदान कर अपना सहयोग दिया। इसके अलावा सीआईएसएफ,, हिमपैस्को, आर्मी अवेरी केम्प एवं स्थानीय निवासियों द्वारा भी रक्त दान किया गया। शिविर रामपुर एचपीएस अस्पताल बायल की टीम ने ब्लड बैंक, आईजीएमसी (शिमला) सहायक प्रोफेसर ब्लड बैंक विभाग के डा. विक्टर मसीह एवं उनकी टीम की देखरेख में किया गया। परियोजना प्रमुख द्वारा सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। वहीं इस अवसर पर वित्त एवं लेखा महाप्रबंधक एके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक पीएस नेगी, मनोज कुमार, डा. विवेक ए सूरीन, सीएस यादव, अमन कटोच, गगन दीप शर्मा, डीके सिंह एवं एचएम सिंहा व परियोजना के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App