रावण दहन…पांच दिन पहले लेनी होगी मंजूरी

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

शिमला – शिमला में नवरात्र पर्व और दशहरे को लेकर जिला प्रशासन ने  तैयारियां शुरू कर दी हैं। दशहरे पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए संबंधित अधिकारियों व संस्थाओं को सख्त आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा दशहरे के अवसर पर जिलाभर में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने वाली सभी संस्थाए कार्यक्रम आयोजन के पांच दिन पूर्व अनुमति अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था या उपमंडलाधिकारियों अथवा स्थानीय प्रशासन से प्राप्त कर निकटतम पुलिस थानों को अवश्य सूचित करें। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने नवरात्र तथा दशहरा कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा रावण दहन आयोजन स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व अग्निशमन व्यवस्था की उपलब्धता के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी से इस संबंध में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि दशहरे के दिन जाखू मंदिर जाने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ी संजौली, छोटा शिमला, लिफ्ट की पार्किंग पर खड़ी करें। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दौरान 29 सितंबर, 02 अक्तूबर, 06, 07 व 08 अक्तूबर को अवकाश तथा अष्टमी, नवमी तथा दशहरे के दिन तारादेवी मंदिर और संकटमोचन मंदिर तक श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा पुराने बस अड्डे से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। जाखू मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को लिफ्ट पार्किंग, रिट्स सिनेमा, संजौली तथा छोटा शिमला से परिवहन निगम की टैक्सी सुविधाएं निरंतर उपलब्ध करवाई जाएंगी। तारादेवी मंदिर के लिए श्रद्धालुओं को शोघी से तारादेवी मंदिर तथा आनंदपुर से मंदिर तक निरंतर बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

कालीबाड़ी में एक साइड लगाई जाएं गाडि़यां

नवरात्र के दौरान कालीबाड़ी मार्ग पर लगने वाली दुकानें सड़क के एक तरफ लगाई जाएं, ताकि आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस आदेश की अवहेलना करने वाले के प्रति कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App