रास्तों-नालों पर डाली स्लैब पर पड़े गड्ढे कर रहे लोगों को जख्मी

By: Sep 30th, 2019 12:20 am

बद्दी-नगर परिषद बद्दी की अव्यवस्था का खमियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा बनाए गए रास्तों और नालों पर डाली गई स्लैबों के बीच खुले पड़े गड्ढे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। शनिवार रात नगर परिषद की लापरवाही के चलते एक प्रवासी कामगार संजय कुमार खुले गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। संजय कुमार की टांग पर गंभीर चोट आई, जिस वजह से टांग की हड्डी बाहर आ गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गड्ढे में गिरे संजय को बाहर निकाला और उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया।  स्थानीय लोगों शंकर सिंह, कुलदीप सिंह धुन्ना, गब्बर सिंह धुन्ना, डा. अमर सिंह पम्मी, अमृत लाल गोगी, राज कुमार, संजीव कुमार, अंशुल कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि नगर परिषद ने बद्दी साईं रोड़ पर आजाद मार्केट के समीप नाले पर स्लैब डाला था। यह नाला पैदल पथ के लिए भी प्रयोग होता है, क्योंकि साई रोड तंग होने के कारण लोग नाले पर बने स्लैब से होकर गुजरते हैं। वहीं नगर परिषद द्वारा बनाए गए पैदल पथ को भी यह नाला जोड़ता है। लोगों ने बताया कि नगर परिषद ने नाले पर स्लैब तो डाल दिया, लेकिन होल का ढक्कन बंद करने की जहमत नहीं उठाई, जिसके चलते रात के समय में लोग इस खुले पड़े होल में हादसों का शिकार हो रहे हैं। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर परिषद लंबे समय से बद्दी साईं रोड की अनदेखी कर रहा है। लोगों का कहना है कि अगर नगर परिषद ने समस्या को लेकर कारगर कदम नहीं उठाए तो लोग अधिकारियों का घेराव करेंगे। उधर नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी रणवीर सिंह वर्मा ने कहा कि हाल ही में उन्होंने कार्यभार संभाला है। नगर परिषद की जो भी समस्याएं लोगों के जरिए  पहुंच रही हैं उनके समाधान को कारगर कमद उठाए जा रहे हैं। आजाद मार्केट में खुले पड़े होल को जल्द बंद करवाया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App