रिकवरी वाहन से मिल सकता है जाम से छुटकारा

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

स्वारघाट में हाई-वे की खस्ता हालत के चलते गाडि़यों के बीच रास्ते में खराब होने से लोग होते है परेशान

स्वारघाट-राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर जाम की स्थिति से निपटने और अवैध रूप से सड़क पर पार्क किए गए वाहनों को हटाने के लिए रिकवरी वैन की जरूरत है, जो स्वारघाट पुलिस के पास नहीं है । हाई-वे पर ट्रक एवं अन्य वाहन खराब होने के कारण रोजाना लगने वाले जाम से निपटने के लिए रोड सेफ्टी क्लब स्वारघाट के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी तिलक राज ठाकुर ने सरकार व विभाग से स्वारघाट पुलिस थाना को रिकवरी वाहन देने की मांग की है। तिलक राज ठाकुर का कहना है कि गंभरपुल से गरामौड़ा तक हाई-वे पर बड़े-बड़े गड्डे होने के कारण रोजाना कोई न कोई ट्रक खराब होता है, जो कि जाम का कारण बनता है। स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ जाती है, जब थोड़ी-थोड़ी दूरी पर कई ट्रक एवं अन्य वाहन खराब हो जाते हैं, जिससे कई-कई दिनों तक हाई-वे पर जाम लगता रहता है। अगर पुलिस के पास रिकवरी वाहन हो तो खराब वाहनों को हाई-वे से हटाकर जाम की समस्या से आसानी से निपटा जा सकता है। हालांकि पुलिस विभाग ने जाम से निपटने के लिए बिलासपुर से गरामौड़ा तक पुलिस पोस्ट खोलने की योजना बनाई है, लेकिन जब तक पुलिस के पास रिकवरी वाहन नहीं होगा, तब तक जाम की समस्या दूर नहीं हो सकती।  ऐसे में यदि स्वारघाट पुलिस को रिकवरी वैन जल्द मिल जाए, तो रोड पर खराब होने वाली गाडि़यों को तुरंत हटाना संभव होगा, वहीं हाई-वे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को भी हटाया जा सकेगा। हालांकि इससे पहले स्वारघाट पुलिस थाना को एक भारी भरकम रिकवरी वाहन दिया गया था, लेकिन करीब तीन साल तक इस वाहन के लिए ऑपरेटर ही नहीं मिला था और स्वारघाट के टैक्सी स्टैंड पर यह वाहन खड़े-खड़े जंक खा गया, जिसे वापस ले लिया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App