रिकांगपिओ में लाखों का डंगा धराशाही

रिकांगपिओ – जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में लाखों की लागत से निर्मित लोक निर्माण विभाग का डंगा भरभरा कर गिर गया । लोक निर्माण विभाग द्वारा ठेकेदारी प्रथा के माध्यम से हुए इस कार्य ने विभाग की कार्य प्रणाली पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग  की रिकांगपिओ सब डिवीजन से मात्र 150 मीटर दूर इंदिरा मार्केट के पास लाखो की लागत से  डंगा लगाया गया था। लेकिन आज सुबह अचानक यह डंगा गिर गया। हालांकि विभाग ने निर्माण खामी पर पर्दा डालने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सीवरेज व  पाइप लाइन को जिम्मेवार ठहराया है। विभाग अब दृढ़ता से तर्क दे रहा है कि दोनों ही लाइने डंगे वाले स्थान पर लीक थी।  बताया जाता है कि तीन पैचो में बना रीट्रेनिंग वॉल का निर्माण 2017 में शुरू किया गया था। अभी इस कार्य को पूर्ण हुए अधिक समय भी नही हुआ था कि लाखों रुपए की लागत से बना रीट्रेनिंग वाल धराशाही हो गया। इस पूरे मामले में बड़ी लापरवाही बरते जाना माना जा रहा है। इस मामले पर किन्नौरी सोशल डवलपमेंट संस्था के अध्यक्ष शान्ति स्वरूप पंचारस ने सरकारी कार्यों में अनियमितता बरते जाने के इस मामले पर सरकार व प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उधर इस मामले पर पीडब्ल्यूडी विभाग रिकांगपिओ के एसडीओ आंशूल चौधरी ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है उस स्थान पर आइपीएच विभाग का सीवरेज लाइन लीक होने से यह धटना हुई है।